गुरुग्राम, 30 मार्च 2025। गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट एवं राष्ट्रीय राइफल शूटर देवर्षि सचान को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक मैनी, सेक्रेटरी एस पी अग्रवाल, और कई प्रतिष्ठित उद्योगपति उपस्थित रहे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता (आर्थिक मामलों) श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल और गुरुग्राम की मेयर राजरानी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

खेल उपलब्धियों पर सम्मान:

देवर्षि सचान को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और खेलो इंडिया 2025 में पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने हाल ही में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें –

  • पैरा एथेलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप, चेन्नई
  • इंडियन ओपन पैरा एथेलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स, नई दिल्ली
  • खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025

इन प्रतिस्पर्धाओं में देवर्षि ने तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश और भारत देश का नाम रोशन किया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें विश्व रैंकिंग में पांचवीं पोजीशन पर पहुंचा दिया है।

देवर्षि सचान का प्रेरणादायक संदेश:

सम्मान समारोह के दौरान, देवर्षि सचान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यापारी और नागरिक को अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा में भी योगदान देना चाहिए। उन्होंने नशा मुक्त समाज की दिशा में सार्थक प्रयास करने का आह्वान किया और कहा कि गुरुग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए

देवर्षि ने यह भी कहा कि समाज में कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने समाज सेवा को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने पर बल दिया।

अतिथियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना:

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने देवर्षि सचान की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने देवर्षि को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह सम्मान न केवल देवर्षि के लिए बल्कि गुरुग्राम और पूरे हरियाणा के लिए भी गौरव का क्षण है। देवर्षि सचान ने अपने अनुकरणीय प्रदर्शन और समाज के प्रति समर्पण से एक मिसाल कायम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!