गुड़गांव, 28 मार्च 2025 – आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन (संबंधित सीटू) ने आज तीसरे दिन भी सरस्वती जिला प्रधान की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय गुड़गांव पर धरना/प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रानी लाम्बा ने किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक महोदया के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी सिमरन शर्मा को मांग पत्र सौंपा गया।
धरने में सीटू से कामरेड दिनेश, S.K.S से कॉमरेड सुरेश नोहरा, कॉमरेड रामनिवास ठाकरान और महिला समिति से राज्य महासचिव उषा सरोहा ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो राज्य कमेटी की बैठक बुलाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
प्रमुख मांगे और समस्याएँ:
- मोबाइल फोन की तकनीकी समस्या:
- विभाग द्वारा दिए गए 3GB रैम वाले मोबाइल फोन में पोषण ट्रैकर ऐप का नया वर्जन ठीक से काम नहीं करता।
- THR भरते समय बेनिफिशियरी की फोटो मांगता है, जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होती है।
- THR के लिए एक ही व्यक्ति का बार-बार आना अनिवार्य किया गया है, जबकि कभी बच्चों की माँ तो कभी दादी राशन लेने आती हैं।
- सुरक्षा और गोपनीयता की चिंता:
- पोषण ट्रैकर ऐप में फोटो कैप्चर करते समय केवाईसी के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है, लेकिन लोग साइबर ठगी के डर से ओटीपी देने में संकोच करते हैं।
- अन्य महत्वपूर्ण मांगें:
- वर्ष 2021-2022 की हड़ताल के दौरान दर्ज झूठे मुकदमे रद्द किए जाएं।
- टर्मिनेट आंगनवाड़ी वर्कर सुमन जींद को बहाल किया जाए।
- प्रमोशन कोटे को 25% से बढ़ाकर 50% किया जाए।
- पीएम एमवाई का मानदेय दिया जाए।
- दूसरे केंद्रों में काम करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर को आधा मानदेय अलग से दिया जाए।
- हेल्पर के खाली पदों पर तत्काल भर्ती की जाए।
धरने में जिला कैशियर सुशील, पूनम, शारदा, कमलेश, निर्मला, उर्मिला और सुनीता ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की माँग करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी माँगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।