– निगम क्षेत्र में सफाई का काम कर रही एजेंसी के सुपरवाइजरों के साथ की बैठक
– काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
27 मार्च, मानेसर। नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गुरुवार को निगम क्षेत्र में सफाई का काम कर रही एजेंसी के प्रतिनिधियों सहित फिल्ड सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय सफाई संबंधी कामों का औचक निरीक्षण करेंगी।
बैठक में मेयर ने एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों के लिए सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। सभी गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों की सूची वार्ड पार्षदों के साथ सांझा की जाएगी। पार्षदों से व औचक निरीक्षण करके वे सफाई कार्यों का जायजा लेंगी। एजेंसी के द्वारा दी जाने वाली सफाई कर्मचारियों की सूची के साथ मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों का मिलान किया जाएगा। यदि मौके पर कर्मचारी तय संख्या से कम पाए गए तो सुपरवाइजरों से जवाब मांगा जाएगा। इस दौरान उनके साथ मौजूद आयुक्त रेनू सोगन ने कहा कि क्षेत्र की सफाई का जिम्मा निजी एजेंसी को दिया हुआ है। टेंडर की शर्तों के अनुसार एजेंसी के पास हर समय पर्याप्त संसाधन होने चाहिए। सफाई कार्यों में इस्तेमाल होने वाले संसाधन और कर्मचारियों का किसी भी समय मिलान किया जा सकता है।