– डीसी अजय कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

– रात्रि ठहराव में विभागों ने कैंप लगाकर दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

– डीसी ने कहा, जनता की समस्याओं का पारदर्शिता से समाधान हमारी प्राथमिकता

– हर माह जिले के एक गांव में होगा जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव, शिकायतों का होगा मौके पर समाधान

– डीसी ने प्रातःकाल ग्रामीणों के साथ गाँव का भ्रमण कर, लिया विकास कार्यों का जायजा

गुरुग्राम, 22 मार्च। हरियाणा सरकार की ‘रात्रि ठहराव’ पहल के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सोहना ब्लॉक के सिलानी गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। डीसी अजय कुमार ने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण विभागों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी अजय कुमार का गांव के सरंपच जयपाल के साथ ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरपंच जयपाल ने ग्राम पंचायत की तरफ से मांग पत्र डीसी के समक्ष पढ़ा। डीसी ने गांव का विकास व उन्नति के लिए समस्याओं को दूर करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखें। रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीण महिलाओं की भी भागीदारी रही और उन्होंने भी अपनी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया। डीसी ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर है। प्रशासन खुद गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहा है। डीसी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा और प्रशासन आपके साथ खड़ा है।

रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी, समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं, जिनमें बिजली, स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और ग्रामीणों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। डीसी ने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर समाधान संभव था उनका किया गया है व अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को तय समय में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

रात्रि ठहराव के दौरान दर्ज शिकायतों की होगी मॉनिटरिंग

डीसी अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम शुरु किया जो एक काफी अच्छी पहल है जिससे ग्रामीणों को सीधे जिला प्रशासन से संवाद का बेहतरीन अवसर मिलता है। जिले का दूसरा रात्रि ठहराव सिलानी गांव में आयोजित हुआ है व प्रत्येक माह ये अलग-अलग गांवों में आयोजित होगा।  इस दौरान जो भी ग्रामीणों की समस्याएं आएंगी उनका पूरी गंभीरता के साथ समाधान किया जाएगा। रात्रि ठहराव के दौरान शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने रात्रि ठहराव में मौजूद सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। डीसीपी साउथ हितेश यादव ने कहा कि   युवा गांव के विकास में योगदान दें। युवा नशे से दूर रहें व अपने सर्वांगीण विकास पर फोकस करें। युवा खेलों से जुड़े। नशे के जो आदी हैं वह भी नशे को छोड़कर अच्छा नागरिक बन सकता है।उन्होंने कहा कि नशे के बारे में कोई भी ग्रामीण पुलिस को सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर भी जागरूक किया।

विभागों के कैंपों का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

रात्रि ठहराव के दौरान विभिन्न विभागों ने कैंप लगाते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया कि किस प्रकार से इन योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया जहां ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण, जनस्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, डीएचबीवीएन आदि विभिन्न विभागों ने अपने कैंप लगाते हुए ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।  ग्रामीण प्रशासन के रात्रि ठहराव से काफी खुश नजर आए। डीसी ने अधिकारियों के  साथ गांव के बारे में पूरी जानकारी ली और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ग्रामीणों से सीधा फीडबैक लिया।

डीसी ने प्रातःकाल ग्रामीणों के साथ गाँव का भ्रमण कर, लिया विकास कार्यों का जायजा

डीसी अजय कुमार ने अपने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के उपरान्त प्रातःकाल गांव सिलानी में गांव के मंदिर में दर्शन कर व गौशाला में सेवा करने के बाद ग्रामीणों के साथ गांव की चौपाल पर उनसे संवाद कर समस्याओं की सुनवाई की तथा गाँव के विकास को लेकर उनके सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ गांव के तालाब सहित अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

रात्रि ठहराव के दौरान एसडीएम संजीव सिंगला, एसीपी जितेंद्र, डीडीपीओ नवनीत कौर, डीआईपीआरओ बिजेंद्र, बीडीपीओ राजपाल मोर,  एक्सईन पंचायती राज अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!