गुरुग्राम, 19 मार्च 2025 – गुरुग्राम पुलिस ने हयातपुर में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
वारदात का विवरण:

दिनांक 18 मार्च 2025 को पुलिस चौकी सेक्टर-93, गुरुग्राम को सूचना मिली कि जोतराम चौक, हयातपुर स्थित एक कार्यालय में गोलीबारी हुई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां जानकारी मिली कि तीन व्यक्तियों को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों की पहचान बलजीत (निवासी हयातपुर), रविंद्र (उत्तर प्रदेश निवासी, वर्तमान में हयातपुर), और राम कौशिक (निवासी हयातपुर) के रूप में हुई। बाद में उपचार के दौरान बलजीत की मृत्यु हो गई।
हत्या के पीछे रंजिश:
मृतक बलजीत के भतीजे दिनेश यादव ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उन्होंने झज्जर में कई शराब के ठेके लिए थे। इससे पहले ओम भगवान, दीपक, मोहित भूरिया, और नरेश सेठी इन ठेकों को संचालित कर रहे थे। उनके ठेके लेने के बाद ये लोग रंजिश रखने लगे थे।
18 मार्च 2025 को दिनेश अपने चाचा बलजीत और साथियों के साथ अपने कार्यालय में मौजूद था। उसी दौरान दो अज्ञात हमलावर ऑफिस में घुसे और दिनेश के बारे में पूछताछ की। जानकारी मिलने के बाद वे बाहर चले गए, लेकिन कुछ ही मिनटों में वापस आकर बलजीत और रविंद्र पर गोली चला दी। जब उनके साथी राम कौशिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए।
इस वारदात को लेकर थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम में हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार:
गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर, उप-निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में टीम ने 19 मार्च 2025 को नजफगढ़ के पास से मुख्य आरोपी टेकचंद उर्फ मोहित (निवासी खेड़ा खुर्रमपुर, गुरुग्राम) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
आगे की कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों की पहचान और घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।
गुरुग्राम पुलिस अपराध पर सख्त नजर बनाए हुए है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।