गुरुग्राम में 5500 करोड़ रुपये से नई मेट्रो लाइन बिछाई जाने की बजट में हुई घोषणा : विनोद बापना

सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया।

गुरूग्राम, 19 मार्च :(जतिन/राजा) प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में व्यापारियों और उद्यमियों के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों को शामिल किया गया है। जिनके माध्यम से हरियाणा सरकार ने व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक अनुकूल वातावरण सृजित करने का प्रयास किया गया है, जिससे राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह बात सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन व कैपेरो मारुती के सीईओ विनोद बापना ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इस बजट में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स स्थापित करने की योजना बनाई है, जिसमें निजी निवेशकों को भी शामिल किया जाएगा। यह कदम नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है। राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए अंबाला शहर में 800 एकड़ भूमि पर एक नया इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप स्थापित करने का प्रावधान भी बजट में किया गया, यह पहल व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए नए अवसर प्रदान करेगी। इसके अलावा हर शहर में एक पुराने बाजार को स्मार्ट बाजार और एक पुरानी गली को स्मार्ट गली के रूप में विकसित किया जाएगा। यह योजना व्यापारिक क्षेत्रों के आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण में सहायक होगी।

बापना ने बताया कि व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने के लिए सरकार ने बजट में 500 नॉन-एसी, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की घोषणा की है। इसके अलावा गुरुग्राम में 5500 करोड़ रुपये की लागत से मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी, जो व्यापारिक केंद्रों को आपस में जोडऩे में मदद करेगी। पीएनजीआई व सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने कहा कि यह बजट ना केवल व्यापारियों, बल्कि सभी वर्गो के लिए हित एवं उत्थान की सीढ़ी है। जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों का लेकर काफी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैँ, जिसके माध्यम से प्रदेश में विकास की गति को तेजी मिलेगी। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बधाई के पात्र हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!