
गुरुग्राम, 18 मार्च 2025: गुरुग्राम के सेक्टर-85 स्थित पिरामिड सोसायटी में सोमवार देर रात एक विदेशी नागरिक द्वारा नग्न अवस्था में घुसकर सुरक्षा कर्मियों व रिहायशियों के साथ मारपीट, गाली-गलौच और धमकी देने का मामला सामने आया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 17-18 मार्च की रात करीब 11:45 बजे थाना खेड़की दौला पुलिस टीम को पिरामिड सोसायटी में झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक विदेशी नागरिक नग्न अवस्था में झगड़ा करता हुआ मिला, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान थॉमस एलेक्स (उम्र – 34 वर्ष), निवासी रिपब्लिक ऑफ कैमरून (वर्तमान में टॉवर-5, पिरामिड हाइट्स, सेक्टर-85, गुरुग्राम) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
सोसायटी के एक निवासी ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी नशे की हालत में था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह जबरन सोसायटी में घुसा और वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों व निवासियों से गाली-गलौच और मारपीट करने लगा।
- जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने सुरक्षा गार्ड और सोसायटी के निवासियों को जान से मारने की धमकी दी।
- धक्का-मुक्की के दौरान उसने एक सुरक्षा कर्मचारी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर कार्रवाई
थॉमस एलेक्स के खिलाफ थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी नवंबर 2024 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।