
गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम की एसीबी टीम ने फरार चल रह मुख्य सिपाही आरोपी अजीत सिंह थाना सैक्टर 56, गुरुग्राम को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।
प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार ए.सी.बी. गुरूग्राम द्वारा दर्ज अभियोग संख्या 4 दिनांक 24.02.2025 धारा 7,13(1) (बी) सहपठित 13 (2) पी.सी. एक्ट व 238, 308 (2) बी.एन.एस., थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम मे फरार आरोपी मुख्य सिपाही अजीत सिंह न. 907 गुरुग्राम थाना सैक्टर 56 को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शिकायतकर्ता द्वारा ए.सी.बी., गुरुग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई के विरूद्ध चोरी के आरोप में दर्ज अभियोग संख्या 32 दिनांक 07. 02.2023 धारा 379 भा.द.स., थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में उसके भाई का नाम निकालने की एवज मे आरोपी मुख्य सिपाही अजीत सिंह उससे 15,000/- रू. नकद बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 24.02.2025 को ए.सी.बी. गुरूग्राम की टीम द्वारा सिपाही को दबौचने के लिए रेड की गई थी। रेड के दौरान आरोपी मुख्य सिपाही थाना के पीछे की ओर बने यातायात कार्यालय के पास शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशी लेकर रेड की आशंका होने पर अन्धेरे का फायदा उठाकर उसके द्वारा रिश्वत की राशी को थाने मे बने यातायात कार्यालय के साथ पौधो की क्यारी मे छुपाकर थाना के पीछे लगती सडक से मौके से फरार हो गया था। ए.सी.बी. की टीम द्वारा आरोपी द्वारा ली रिश्वत की राशी को मौका से सर्च उपरान्त बरामद कर लिया गया था।
तभी से आरोपी मुख्य सिपाही फरार चल रहा था। आरोपी द्वारा अग्रिम जमानत भी उच्च न्यायालय में लगाई गई,जहां से उसको जमानत नहीं मिली। आरोपी मुख्य सिपाही अजीत सिंह को गिरफतार कर अदालत मे पेश किया गया,अदालत ने आरोपी को भौण्डसी जेल भेज दिया।