भाजपा वादों की पार्टी नहीं, कमिटमेंट की पार्टी है : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम, 18 मार्च : माननीय मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के रूप में पहली बार ₹2.05 लाख करोड़ का टैक्स-फ्री बजट पेश कर प्रदेश के हर वर्ग के चेहरे पर खुशी लाने का गंभीर प्रयास किया है। यह बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज़ नहीं बल्कि प्रदेश के हर नागरिक की आकांक्षाओं को साकार करने का माध्यम है। किसानों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने व्यापक प्रावधान किए हैं।
प्रदेश में करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए दो लाख करदाताओं को सीधा फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि टैक्स का बोझ आम नागरिकों और उद्यमियों पर कम से कम पड़े, जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को और गति मिल सके।
महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार ने महिला उद्यमियों को ₹1 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन देने की योजना बनाई है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसी तरह खेल और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक पदक विजेताओं को ₹5 करोड़ तक की अकैडमी खोलने की सुविधा दी गई है जिससे राज्य में खेल संस्कृति को और मजबूती मिले। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए हर महिला को प्रति माह ₹2,100 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखना, किसानों की स्थिति को मजबूत करने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ पुरानी योजनाओं में सब्सिडी और प्रोत्साहन में भी इजाफा करना मुख्यमंत्री की नीयत को दर्शाता है।
चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किए गए 200 से अधिक वादों में से 90 को इस बजट में शामिल कर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ वादों की पार्टी नहीं बल्कि संकल्पों को पूरा करने वाली पार्टी है। सरकार ने कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रखा है – जो कहा वो पूरा किया।
प्रधानमंत्री ने जहां एक ओर विकसित भारत 2047 की परिकल्पना रखी है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मिशन हरियाणा 2047 के तहत एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर आने वाले समय में 50 लाख नए रोजगार पैदा करने की योजना बनाई है। इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए ₹5 करोड़ का आवंटन करना भी उनकी कार्यशैली को दर्शाता है। सच का पुलिंदा बजट में लबालब भरा हुआ है। यह सरकार केवल सपने नहीं दिखाती बल्कि उन्हें साकार करने की दिशा में ठोस कदम भी उठाती है।
यह विलक्षण और अद्भुत बजट किसी एक वर्ग का नहीं बल्कि समाज के हर तबके का बजट है। यह गरीबों, वंचितों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, बेटियों, उद्यमियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, श्रमिकों और नौकरीपेशा वर्ग का बजट है। यह बजट ग्राम और शहर के समावेशी विकास का बजट है।
मुख्यमंत्री ने अपनी ईमानदारी, पारदर्शिता और कर्मठता से हरियाणा को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया है। यह बजट केवल आर्थिक संख्याओं का लेखा-जोखा नहीं बल्कि प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की ओर बढ़ता एक ऐतिहासिक कदम है। ऐसा विलक्षण, अद्भुत और पारदर्शी बजट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद।