मुख्यमंत्री ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत 5000 करोड़ का प्रावधान कर अपना वचन निभाया : बड़ौली
नायब सरकार ने बजट में जनता की भावनाओं का सम्मान और सुझावों को शामिल करते सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखा : बड़ौली

चंडीगढ़, 17 मार्च। नायब सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने बजट की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत किए गया बजट एक नये विजन के साथ विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारने को सम्बल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गो के उत्थान के साथ गरीबों, किसानों, महिलाओं, वंचितों व युवाओं के सुन्दर भविष्य की रुपरेखा भी तय करेगा। बडौली ने बजट में महिलाओं की आर्थिक सहायता के लिए 5 हजार करोड़ के प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हरियाणा की खुशहाली का बजट है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश किया। बजट में मुख्यमंत्री ने चुनावी वादो को पूरा करने का संकल्प दोहराया है। बजट में सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है इससे महिलाएं सशक्त होंगी। हरियाणा की जनता की भावनाओं का सम्मान और सुझावों को शामिल करते बजट में मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखा है।
श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा का ‘भविष्य सक्षम‘ बनाने के लिए ‘‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर‘‘ नाम से नया विभाग बनेगा। एआई मिशन द्वारा गुरुग्राम और पंचकूला में हब स्थापित किए जाएंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव पेश किया और इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रारम्भिक आवंटन भी किया है। डंकी रूट‘ की समस्या के निवारण के लिए नायब सरकार संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है।
पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मिशन हरियाणा-2047 के अंतर्गत हरियाणा के सकल घरेलू उत्पाद को 1 ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुंचाने की योजना सराहनीय है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए नायब सरकार काम कर रही है। महिलाओं के उत्थान के लिए महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का ऋण देने का प्रावधान बजट में किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित होगी जिससे किसानों को लाभ पहुंचेगा।
श्री बड़ौली ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बजट ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री ने राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित का प्रस्ताव पेश किया है। कल्पना चावला छात्रवृति योजना“ के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रूपये वार्षिक तक की छात्रवृतियाँ और 3 लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ करने का प्रस्ताव सराहनीय है।
श्री बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातकऔर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जायेगी। पीपीपी के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 ।/12। गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनवाये जाएंगे। 71 करोड़ रुपये की राशि से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा और सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी। गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिसमें विद्यार्थी पायलट प्रशिक्षण के लिए 10 सिंगल इंजन और 2 डबल इंजन प्रशिक्षु जहाज खरीद किये जाएंगे।