गुरुग्राम मेट्रो का बजट में फिर जिक्र, कांग्रेस ने बताया छलावा

गुरुग्राम, 17 मार्च 2025: हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम मेट्रो विस्तार को एक बार फिर बजट में शामिल करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे जनता के साथ छलावा करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मेट्रो परियोजना को एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया।
डावर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई बार मेट्रो विस्तार का वादा किया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उसी रणनीति को दोहरा रहे हैं, जहां घोषणाएं तो होती हैं लेकिन अमल कुछ नहीं होता। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वर्षों से मेट्रो प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है, तो फिर इसे हर बार बजट में शामिल करने का क्या मतलब है?
गुरुग्राम की अनदेखी पर सवाल
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम का बस अड्डा और नागरिक अस्पताल जैसे बुनियादी ढांचे के लिए सरकार ने बजट में कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे साफ है कि भाजपा सरकार को गुरुग्राम की जनता की जरूरतों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले गुरुग्राम को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।
एंबुलेंस योजना पर तंज
सरकार द्वारा गुरुग्राम सहित प्रदेशभर में 70 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस देने की घोषणा पर कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं और डॉक्टर्स ही नहीं हैं, तो एंबुलेंस केवल मरीजों को दिल्ली या रोहतक रेफर करने का जरिया बनेगी।
कूड़ा प्रबंधन पर सरकार को घेरा
गांवों में घर-घर कूड़ा उठाने की घोषणा को लेकर भी डावर ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, जो राज्य को सबसे अधिक राजस्व देता है, वहां भी कूड़ा सड़कों और गलियों में सड़ता रहता है। जब सरकार शहरों से कूड़ा उठाने में असमर्थ है, तो गांवों तक यह सुविधा पहुंचाने का दावा सिर्फ एक और जुमला है।
हेलिपेड की घोषणा पर तंज
डावर ने गुरुग्राम में हेलिपेड बनाने की घोषणा को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सरकार अब तक बस अड्डे तक का निर्माण नहीं करा पाई, तो हेलिपेड की बात करना जनता को चिढ़ाने जैसा है। उन्होंने कहा कि पहले जमीनी जरूरतों को पूरा किया जाए, फिर हेलिकॉप्टर उड़ाने की बात की जाए।
गुरुग्राम के लिए बजट बेकार
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम के लिए भाजपा सरकार का यह बजट पूरी तरह से निरर्थक है। इसमें जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को दरकिनार कर दिखावटी घोषणाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता को अब भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि हर साल बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता।