
गुरुग्राम, 15 मार्च 2025 – नगर निकाय चुनाव की रंजिश में गांव जाटौली में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
घटना का पूरा विवरण
13 मार्च की रात गांव जाटौली, गुरुग्राम में चुनावी रंजिश के चलते झगड़ा और गोलीबारी की सूचना पुलिस चौकी हेली मंडी को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि गोली लगने से घायल युवक अंकित और अखिलेश को इलाज के लिए पटौदी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। झगड़े के दौरान शिकायतकर्ता की पुत्रवधू भी घायल हो गई।
राजनीतिक रंजिश बनी हमले की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि नगर परिषद चुनाव में पीड़ित पक्ष ने विजयी उम्मीदवार का समर्थन किया था, जबकि आरोपी पक्ष पराजित प्रत्याशी के पक्ष में था। चुनावी हार की रंजिश के चलते आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित परिवार के घर के बाहर पिस्तौल से फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी हेली मंडी गुरुग्राम की टीम ने 14 मार्च को गांव जाटौली से चार आरोपियों को काबू किया। धीरेंद्र
उदयबीर उर्फ बिट्टन
मुकुल
संजय
(सभी आरोपी गांव जाटौली, गुरुग्राम के निवासी हैं)
आगे की जांच जारी
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब घटना में इस्तेमाल हथियार और अन्य सबूतों की बरामदगी में जुटी है।
गुरुग्राम पुलिस की सख्त चेतावनी
गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनावी रंजिश के नाम पर किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।