तबीयत खराब होने पर गुरुग्राम के फोर्टिस फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया
उपचार के दौरान ही 90 वर्षीय कदम सिंह ने अपनी अंतिम सांस ली
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने स्वर्गीय पिता कदम सिंह को मुखाग्नि दी
फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम/ जमालपुर। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी और अलवर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के पिता 90 वर्षीय कदम सिंह का शनिवार को देहावसान हो गया। अस्वस्थ होने के कारण वह गुरुग्राम अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे थे बताया गया है कि शनिवार उपचार के दौरान ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक गांव जमालपुर में केंद्रीय मंत्री एवं अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह की होली के दिन उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल लाया गया।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता का जब निधन हुआ था तब भूपेंद्र यादव उदयपुर में एक कार्यक्रम में व्यस्त थे। पिता के निधन होने का समाचार मिलते ही वह गुड़गांव अपने पैतृक गांव जमालपुर के लिए रवाना हो गए। शाम को 4 बजे गुरुग्राम में अपने पैतृक गांव जमालपुर में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाणा के मंत्री राव नरवीर सिंह और ओमप्रकाश धनखड़ समेत बाबा बालक नाथ जैसे कई बड़े नेता पहुंचे।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र यादव को फोन पर सांत्वना व्यक्त की ओर शौक संपन्न परिवार को सांत्वना दी।
कदम सिंह कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी रहे
भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह ने लंबे समय तक अजमेर में रेलवे की नौकरी में सेवा दी थी।इस कारण केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की स्कूली शिक्षा अजमेर से ही हुई। कदम सिंह अजमेर से अधीक्षक के पद पर रिटायर्ड हुए उनके बाद में गांव में ही रहने लगे। वह गांव में लोगों से नियमित मिलते-जुलते थे। कदम सिंह कबड्डी के खिलाड़ी भी थे । हाल ही में अचानक उनके सांस लेने में तकलीफ हुई अस्पताल में उनका निधन हो गया केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
अनेक राजनेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की
भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी समेत कई भाजपा नेताओं ने दुख जताया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए स्थानीय नेताओं में पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता, पार्षद कुलदीप यादव, महेश यादव, रामवीर यादव, प्रदीप यादव पार्षद, चैयरमेन बीरबल सैनी और क्षेत्र के लगभग गांव के सरपंच में मेंबर और हजारों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।