चंडीगढ़ – फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने एक शिष्टमंडल के साथ निदेशक मौलिक शिक्षा विवेक अग्रवाल से मुलाकात कर 134A के तहत लंबित भुगतान को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सरकार को तत्काल राहत प्रदान करनी चाहिए।

134A के भुगतान में अनदेखी, कई जिलों में राशि जारी नहीं

कुलभूषण शर्मा ने निदेशक को अवगत कराया कि कुरुक्षेत्र जिले को अब तक एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि कुछ महीने पहले जारी की गई राशि में अन्य जिलों के लिए भी पर्याप्त धनराशि नहीं दी गई। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से अंबाला, कैथल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद सहित अन्य जिलों के लंबित भुगतानों का मुद्दा उठाया।

स्कूलों के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाए

शर्मा ने सुझाव दिया कि जो स्कूल किसी कारणवश पोर्टल पर अपना क्लेम दर्ज नहीं करा पाए, उनके लिए तीन महीने तक पोर्टल फिर से खोला जाए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हरियाणा का कोई भी निजी विद्यालय भुगतान से वंचित न रहे।

134A समाप्त होने के बाद छात्रों का भविष्य अधर में

उन्होंने यह भी चिंता जताई कि 134A योजना को समाप्त किए जाने के बावजूद जो छात्र पहले से निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, उनके भविष्य को लेकर सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए। या तो सरकार उनका भुगतान जारी करे या स्पष्ट करे कि उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी कौन वहन करेगा।

निदेशक ने दिए सकारात्मक संकेत

कुलभूषण शर्मा ने बताया कि वार्ता बेहद सकारात्मक रही और निदेशक विवेक अग्रवाल ने जल्द से जल्द लंबित भुगतान जारी कराने और पोर्टल खोलने पर विचार करने का आश्वासन दिया।

शिष्टमंडल में कुलभूषण शर्मा के साथ कुरुक्षेत्र के प्रधान राजीव चावला और विनोद शर्मा शामिल थे।