गुरुग्राम, 4 मार्च 2025: यातायात नियमों की सख्त अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री वीरेंद्र विज (IPS) के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात मुख्यालय/हाईवे) श्री सत्यपाल यादव (HPS) की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 90 दिनों से अधिक लंबित चालानों का भुगतान न करने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों को डिटेन किया गया।

बकाया चालान वालों को दी गई चेतावनी

अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनके बकाया चालान 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, तो उन्हें तुरंत भुगतान करना होगा। अन्यथा, भविष्य में उनके वाहन इंपाउंड भी किए जा सकते हैं।

मौके पर ही चालान भुगतान

  • चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों ने मौके पर ही अपने लंबित चालानों का भुगतान किया
  • अन्य वाहन चालकों ने जल्द से जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया।
  • पुलिस ने वाहन मालिकों को फिर से सूचित किया कि 10 फरवरी 2025 से पहले किए गए चालान 90 दिनों की समय-सीमा में निपटाने अनिवार्य हैं

अभियान रहेगा जारी

यातायात पुलिस गुरुग्राम ने स्पष्ट किया है कि ऐसे विशेष चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। वाहन चालकों को समय रहते अपने लंबित चालानों का भुगतान करने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

error: Content is protected !!