जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार एवं सीपी विकास अरोड़ा ने किया संबोधित
सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी समझे निकाय चुनाव की संवेदनशीलता, समय रहते करें अपनी तैयारी: जिला निर्वाचन अधिकारी
ड्यूटी अनुसार मोर्चा संभाल लें सेक्टर पुलिस अधिकारी- सीपी विकास अरोड़ा

गुरुग्राम, 27 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से पूर्व 72 घंटे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी समय रहते अपनी सारी तैयारियों जांच लें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस सेक्टर अधिकारी कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी वीरवार को सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त(सीपी) विकास अरोड़ा ने भी जरूरी हिदायतें दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर से यह अपेक्षा की जाती है कि वह मतदान केंद्र तक पहुंचने के रास्ते, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम की निर्बाध कार्यप्रणाली, आदर्श आचार संहिता, कानून व्यवस्था को भली भांति समझ ले। ताकि वह अपने (सेक्टर के रूप में निर्धारित भौगोलिक क्षेत्र) अधीन समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी टीमें अपने क्षेत्र के बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी के साथ तालमेल बनाएं। साथ ही सुनिश्चित करें कि कोई फर्नीचर, आम रास्ता, बिजली, पानी से संबंधित कोई भी समस्या मतदान के दिन से पहले ही हल करवाई जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा राज्य निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करवाने की बड़ी जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर तथा एरिया के थाना प्रभारियों की रहेगी। आगामी 02 मार्च को फील्ड में तैनात अधिकारी हर बूथ पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न करवाना सुनिश्ति करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारियों के पास उनके क्षेत्र का नक्शा व रूट चार्ट है। अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ का रात्रि में भी भ्रमण करें और वहाँ लाइट आदि की उचित व्यवस्था जांच लें।

दो अलग-अलग ईवीएम पर मतदान कर चुन सकेंगे मेयर/ चेयरमैन व पार्षद
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना नगर परिषद व गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड संख्या 22 को छोड़कर जिला में सभी निकाय क्षेत्र के बूथ पर दो ईवीएम मौजूद रहेगी। एक ईवीएम से वार्ड मेंबर के लिए व दूसरी ईवीएम से मेयर/चैयरमेन प्रत्याशी के लिए मतदान कर सकेंगे। इसकी जानकारी प्रत्येक मतदाता को होनी चाहिए। सही जानकारी के साथ मतदाता अपने मत का सही इस्तेमाल कर सकेगा।
ड्यूटी अनुसार मोर्चा संभाल लें सेक्टर पुलिस अधिकारी- सीपी विकास अरोड़ा
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपी विकास अरोड़ा ने कहा कि सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर बृहस्पतिवार से ही मोर्चा संभाल लें। सुनिश्चित करें कि ड्यूटी अनुसार वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। साथ ही संबंधित ड्यूटी क्षेत्र में रात के समय गश्त(पेट्रोलिंग) कार्य शुरू कर दें। इसके अलावा मतदान के दिन सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र के अंदर कोई व्यक्ति मोबाइल फोन या अस्त-शस्त्र के साथ प्रवेश न करे। यह जांच लें कि भयमुक्त माहौल में मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो।
प्रशिक्षण के जरिए चुनावी ड्यूटी की दी विस्तृत जानकारी
प्रशिक्षण में सीटीएम रविंद्र कुमार ने सेक्टर अधिकारियों के कार्य एवं उत्तरदायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी निर्वाचन ड्यूटी आदेश मिलने के साथ शुरू हो जाती है और मतदान समाप्ति तक बनी रहती है तब तक कि उनके सेक्टर के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री जमा न हो जाये, सेक्टर ऑफिसरों को मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र संबंधी कार्य, मतदान सामग्री वितरण दिवस के कार्य मतदान दिवस के एक दिन पूर्व के कार्य और मतदान दिवस के कार्य के बारे में बताया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज सहित निकाय चुनाव से संबंधित सभी रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।