गुरूग्राम नगर निगम के चेयरपर्सन पद की भाजपा प्रत्याशी पहुंची कैपेरा मारूति के कार्यालय, मांगा सहयोग।

मौका मिला तो पहली कलम से उद्योग संबंधी सभी समस्याओं का होगा स्थायी समाधान- :राजरानी मल्होत्रा।

गुरूग्राम, 27 फरवरी ( जतिन /राजा ) – आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया है तथा अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्येक जन तक पहुंचकर मतदान की अपील की जा रही है, ताकि भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित की जा सकें। इसी कड़ी में गुरूग्राम नगर निगम से चेयरपर्सन पद की भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा गुरुवार को गुरूग्राम में स्थित कैपेरो मारूती के मुख्य कार्यालय में पहुंची तथा उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान कैपेरो मारूती के सीईओ व सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने भाजपा प्रत्याशी राजरानी का स्वागत करते हुए उन्हे उद्योग जगत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। विनोद बापना ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, बरसाती पानी की निकासी, गंदगी सहित विभिन्न समस्याएं गहराई हुई है, जिसके चलते व्यापारियों को अपने उद्योगों में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बापना ने कहा कि व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी वे विभिन्न समस्याओं से घिरे रहते है, जिसका नकारात्मक असर उनक उद्योग पर पड़ता है। ऐसे में हम मांग करते है कि उद्योग संबंधी विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाए जाने की जरूरत है।

कैपेरो मारूती के सीईओ व सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद चेयरपर्सन पद की भाजपा प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य प्रत्येक जन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना है। ऐसे में वे विश्वास दिलाती हैँ कि यदि गुरूग्राम नगर निगम से उन्हे मौका मिलता है तो वे भाजपा के मूल उद्देश्य पर चलते हुए पहली कलम से उद्योग संबंधी समस्याओं का समाधान स्थायी तौर पर करवाएंगी।इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक राज मल्होत्रा, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री गार्गी कक्कड़ समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!