पटौदी जाटोली मंडी परिषद वार्ड नंबर 20 में बीजेपी का नॉमिनेशन कैंसिल
वार्ड नंबर 20 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए किया गया है आरक्षित
यहां से कमलेश को भाजपा के द्वारा बनाया गया था अपना उम्मीदवार
फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में 2 मार्च के मतदान और 12 मार्च को परिणाम के बाद बहुमत की दावेदार सत्ताधारी बीजेपी इलेक्शन के ओपनिंग डे पर सिंबल आवंटन के दिन हिट विकेट हो गई। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के 22 वार्ड में चुनाव होने निश्चित है। बुधवार को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 20 से बीजेपी की घोषित उम्मीदवार कमलेश अपने नाम के सभी एक जैसे दस्तावेज उपलब्ध करवाने में नाकाम रही। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में नाम अलग-अलग पाया जाने की वजह से नामांकन रद्द करना पड़ा।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के महिला आरक्षित पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड से बीजेपी की उम्मीदवार कमलेश सहित विभिन्न 9 महिला दावेदारों के द्वारा अपने अपने नॉमिनेशन किए गए। बताया गया है कि बीजेपी उम्मीदवार को नोटिस देकर सभी दस्तावेज में नाम एक जैसे होने के लिए समय दिया गया था। दिए गए समय तक भाजपा महिला उम्मीदवार के द्वारा अपने नाम के सभी एक जैसे दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए जा सके। बुधवार को नाम वापस लिया जान का अंतिम दिन होते हुए महिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 20 से पूजा और सोनिका के द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया। अब इस वार्ड में 6 महिला उम्मीदवार ही मैदान में अपनी अपनी हार जीत के लिए सक्रिय हो गई हैं।
बुधवार को ही नामांकन वापस लिया जाने की प्रक्रिया समाप्त होते ही चुनाव के दावेदार उम्मीदवारों को उनकी पसंद के चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया । महिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 20 से अब चुनाव मैदान में अंजू यादव, सुमन यादव, कुलवंती, आरती यादव, कुसुम लता यादव और राजबाला यादव ही मुकाबले में आमने-सामने है । अब इन 6 महिलाओं में से वार्ड नंबर 20 के मतदाता किस महिला उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि बनाएंगे। उसके लिए 2 मार्च को मतदान होने के बाद 12 मार्च को मतगणना के बाद ही विजेता का नाम और चेहरा सभी के सामने होगा।