आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से की जाए पालना : श्री शेखर विद्यार्थी गुरूग्राम, 18 फरवरी। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगर निगम गुरुग्राम के लिए नियुक्त किए गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस शेखर विद्यार्थी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। चुनाव पर्यवेक्षक मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला प्रशासन तथा नगर निगम गुरूग्राम की चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। सामान्य पर्यवेक्षक ने निगम में बूथों की संख्या, वार्डो की संख्या, वोटरों की संख्या व चुनाव से संबंधित अन्य जानकारी लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों में किए इंतजामों, चुनावी कर्मचारियों के प्रशिक्षण, पुलिस की तैनाती, सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, व्यय निगरानी समेत चुनाव प्रबंधन से जुड़े प्रत्येक पहलू की बिंदुवार जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी व कमर्चारी अपने कर्तव्य की पालना सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। चुनाव निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हों इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावी ढंग से की जाए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार, एडीसी एवं नगर निगम गुरुग्राम के आरओ हितेश कुमार मीणा, अतिरिक्त निगम आयुक्त बलप्रीत सिंह, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, सीटीएम रविंद्र कुमार, डीआईओ विभु कपूर सहित अन्य एआरओ व अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत स्क्रूटनी में वार्ड पार्षद चुनाव के 9 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 538 प्रत्याशियों का वैध : जिला निर्वाचन अधिकारी गुरुग्राम निगम चुनाव : भाजपा और कांग्रेस की कसौटी