मेयर व चैयरमेन पद के सभी नामांकन वैध, प्रत्याशी 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नामांकन वापिस, 19 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिन्ह गुरूग्राम, 18 फरवरी। गुरूग्राम में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना सहित नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए प्राप्त नामांकनों की स्क्रूटनी मंगलवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कोर्ट में की गयी। जिसमें नगर निगम गुरूग्राम व मानेसर में मेयर पद, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना सहित नगर पालिका फर्रुखनगर में चैयरमेन पद के सभी नामांकन वैध पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते बताया कि नगर निगम गुरुग्राम में 36 वार्डो में पार्षद चुनाव के लिए कुल 220 नामांकन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 216 को वैध पाया गया। इसी प्रकार मानेसर नगर निगम के 20 वार्डो से 170 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा था। जिसमें से 167 नामांकन को वैध पाया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिक फर्रुखनगर में 16 वार्डो के लिए कुल 48 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जोकि सभी वैध हैं। वहीं नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी के 22 वार्डों के लिए कुल 109 नामांकन मिले थे। जिसमें से स्क्रूटनी के दौरान 107 नामांकन ठीक मिले। उन्होंने प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करने के कारणों के बारे में बताया कि कुछ उम्मीदवार के एफिडिवेट में कमियां थी, तो कुछ के फॉर्म में कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने चार सेट, तो किसी ने तीन व दो सेट जमा कराए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बुधवार 19 फरवरी को नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। इसके उपरान्त 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे उपरांत सभी बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। Post navigation निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया जोन-3 क्षेत्र का दौरा, सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण नगर निगम गुरुग्राम के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस शेखर विद्यार्थी ने ली अधिकारियों की बैठक ……..