प्रधान के लिए रविंद्र चौहान और राहुल सहरावत  ने किया नामांकन

उप प्रधान के लिए रूप सिंह सैनी और इंद्रजीत के बीच मुकाबला

28 फरवरी को 576 एडवोकेट मेंबर द्वारा किया जाएगा मतदान

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । शहरी निकाय चुनाव के साथ-साथ बार एसोसिएशन के इलेक्शन को लेकर भी नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पटौदी बार एसोसिएशन के लिए इस बार 13 वीं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का चुनाव यहां के एडवोकेट्स मेंबर के द्वारा किया जाएगा । शुक्रवार को पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुधीर मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया पटौदी बार एसोसिएशन के 576 एडवोकेट मेंबर हैं। उनकी लिस्ट बार काउंसिल को भेजी जा चुकी है । 15 फरवरी शनिवार नामांकन की जांच की जाएगी, इसके बाद 28 फरवरी शुक्रवार को पटौदी कोर्ट परिसर में ही पदाधिकारी के लिए मतदान किया जाएगा।

बार एसोसिएशन पटौदी के लिए दावेदार उम्मीदवार एडवोकेटस के द्वारा अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एडवोकेट्स सदस्यों के पास पहुंचकर समर्थन प्राप्त करने के लिए पटौदी बार के हित में किए जाने वाले कार्यों के विषय में अवगत करवाया जा रहा है। नामांकन के अंतिम दिन पटौदी बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट के लिए एडवोकेट रविंद्र चौहान और एडवोकेट राहुल सहरावत के द्वारा अपना-अपना नामांकन चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुधीर मुदगल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार से वाइस प्रेसिडेंट के लिए एडवोकेट रूप सिंह सैनी और एडवोकेट इंद्रजीत सैनी के द्वारा चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन समर्थक एडवोकेट के साथ प्रस्तुत किए गए। पटौदी बार एसोसिएशन के लिए कुल विभिन्न नो पदों के लिए 28 फरवरी शुक्रवार को मतदान किया जाएगा और उसी दिन ही गिनती के साथ चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

पटौदी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट विशाल सिंह चौहान जो की दूसरी बार पटौदी बार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । इससे पहले उनके पिता सीनियर एडवोकेट तेजपाल सिंह चौहान भी पटौदी बार के प्रेसिडेंट के रूप में अपनी सेवाएं एडवोकेट्स वेलफेयर में उपलब्ध करवा चुके हैं । एडवोकेट विशाल चौहान ने कहा पटौदी बार के चुनाव पटौदी बार और एडवोकेट वेलफेयर के लक्ष्य को लेकर ही संपन्न होंगे । किसी भी प्रकार की अनावश्यक राजनीतिक दखल या फिर गुटबाजी देखने के लिए नहीं मिलेगी । जो भी दावेदार पटौदी बार के अधिक से अधिक एडवोकेट्स मेंबर का विश्वास जीत लेगा वही पटौदी बार एसोसिएशन का पदाधिकारी भी बनने में कामयाब रहेगा । पटौदी बार एसोसिएशन के सभी नौ पदों के लिए इच्छुक दावेदार एडवोकेट के द्वारा अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है इनमें दो महिला एडवोकेट्स भी शामिल हैं ।

नामांकन प्रक्रिया के साथ ही पटौदी बार में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है । एडवोकेट के बीच में बार पदाधिकारी बनने अथवा चुने जाने के दावेदार एडवोकेट्स व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर एडवोकेट्स वेलफेयर सहित पटौदी बार की समस्याओं के समाधान के लिए अपना-अपना विजन सामने रखकर भरोसा दिला रहे हैं । कुल मिलाकर पटौदी बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण पद प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के लिए कुल चार दावेदार एडवोकेट्स के द्वारा अपना नामांकन किया गया है। इस प्रकार से इस पद के लिए चारों एडवोकेट उम्मीदवारों के बीच में आमने-सामने का मुकाबला होना निश्चित है। अब यह भविष्य के गर्भ में है कि यहां के एडवोकेट मेंबर के द्वारा किसके पक्ष में अपना अपना मतदान प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के लिए किया जाएगा। इस बार पटौदी बार एसोसिएशन के इलेक्शन के लिए एक अलग ही प्रकार का फ्रेंडली माहौल देखने के लिए मिल रहा है। इस विषय में यहां के एडवोकेट का कहना है प्रजातंत्र और लोकतंत्र के लिए  सबसे महत्वपूर्ण आपसी भाईचारा ही है । चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पटौदी बार के सभी सदस्य एकजुट ही रहते रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा ही होता रहेगा । मतदान और पदाधिकारी का चुनाव केवल और केवल एक वैचारिक प्रतिस्पर्धा से अधिक कुछ भी नहीं है।