जनता की पीड़ा व दुख दर्द सांझा करना ही सच्ची मानवता! नरवाना विधानसभा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक आदित्य सुरजेवाला नरवाना,13 फरवरी 2025 – नरवाना पहुंचे कांग्रेस विधायक आदित्य सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं के सपनों का कत्ल कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौकरियों के स्वीकृत कल 4 लाख 50 हजार पदों में से 1लाख 80 हजार पद रिक्त हैं। नायब सैनी सरकार जनता को रोजगार देने की बजाय केवल झूठ के पुलिंदे रच रही है। राज्य में लाखों सरकारी पद खाली है पर उसे भरा नहीं जा रहा है। मजबूरन हरियाणा का युवा अपनी जमीन-जायदाद, जेवर बेचकर विदेश जा रहा है,वहां तकलीफें झेल रहा है और उन्हें हथकड़ी, जंजीर लगाकर वापस भेजा जा रहा है। हरियाणा का युवा आज बर्बादी की कगार पर खड़ा है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं से भर्ती और नौकरी की उम्मीद छीनने वाली भाजपा ने, अब प्रदेश में ITI के 40 हजार छात्रों से निःशुल्क बस पास की सुविधा भी छीन ली है! ‘बेरोजगारी की महामारी’ फैलाने वाली, शिक्षा और रोज़गार विरोधी भाजपा के ‘डबल इंजन’ के सफ़र में हरियाणा के युवाओं के लिए बस धोखा ही धोखा है !हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा के लिए “हानिकारिक” है। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा प्रणाली का बेड़ा गर्ग कर दिया है। साल 2012 से 2022 के बीच भाजपा के फेल डबल इंजन ने उच्च शिक्षा को चौपट कर दिया! नीति आयोग की रिपोर्ट ने साफ़ कहा है कि अनपढ़ता और अज्ञान ही भाजपा का रास्ता है । हरियाणा कांग्रेस विधायक श्री आदित्य सिंह सुरजेवाला लगातार हरियाणा प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं।विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि आमजन के सुख-दुख और पीड़ा को सांझा करना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला परिवार का और क्षेत्र के लोगों का गहरा नाता है।आदित्य सुरजेवाला जी कैथल के साथ-साथ नरवाना और आसपास के क्षेत्र में आमजन के सुख-दुख और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। आदित्य सुरजेवाला वीरवार सुबह नरवाना के गांव कर्मगढ़ में शहीद नायब सूबेदार कृष्ण नैन की शहादत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने शहीद कृष्ण नैन के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। विधायक आदित्य सुरजेवाला जी ने गांव जाजनवाला पहुंचकर कुम्हार महासभा हरियाणा के महासचिव इंद्र सिंह जी के पिता के निधन पर भी शोक संवेदना प्रकट की। सुरजेवाला जी ने इसके बाद नरवाना शहर में कार्यकर्ता साथी जगदीश पांचाल की भाभी के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा भी विधायक आदित्य सुरजेवाला ने नरवाना क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। आज नरवाना दौरे पर विधायक आदित्य सुरजेवाला जी के साथ वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला जी सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। Post navigation अनिल विज को अनुशासनहीनता का नोटिस : हरियाणा भाजपा में बढ़ती गुटबाजी : विद्रोही हर भारतीय को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : जे पी नड्डा