पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस बैठक में लेगी फैसला- हुड्डा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चंडीगढ़, 5 फरवरी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया है कि निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने वीरवार को दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला लिया है। इसमें चर्चा की जाएगी कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या नहीं। क्योंकि मेयर चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ती आई है। मेयर के अलावा पार्षद या चेयरमैन का चुनाव चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं, यह फैसला बैठक में चर्चा के बाद लिया जाएगा।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव करवाने में बीजेपी सरकार ने बहुत देरी की। सरकार लगातार इन महत्वपूर्ण चुनावों को टाल रही थी। लेकिन कांग्रेस चुनाव के लिए हमेशा से तैयार है। निकाय चुनाव पर कांग्रेस जल्द अपनी नीति पर फैसला ले लेगी।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें