शिक्षकों से संवाद में शिक्षण की गुणवत्ता, अनुसन्धान और नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पलवल : जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति प्रोफ़ेसर सुशील कुमार तोमर ने सोमवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा एवं अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी। प्रोफ़ेसर सुशील कुमार तोमर ने इस नए दायित्व के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद भी किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कौशल शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को कौशल विकास एवं उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने उद्योगों और अकादमिक साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य की ज़रूरतों के अनुसार नियोजन करना होगा और फिर उसे क्रियान्वित करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगानी होगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं इस विश्वविद्यालय में काफ़ी कुछ करने की क्षमता भी है। इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के माध्यम से बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों से समर्पण, प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ रोल मॉडल बनने का आह्वान किया। कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने कहा कि जिसके अंदर मानवता है और वह स्वयं को नियंत्रित करने की क्षमता है, वही सही मायने में एक आदर्श शिक्षक है। उन्होंने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के ऑन द जॉब ट्रेनिंग और एलुमनाई को आधार बनाते हुए भविष्य में प्लेसमेंट से लेकर ट्रेनिंग तक कई बड़े आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नई ऊर्जा के साथ कार्य करें ताकि अपेक्षित लक्ष्यों को अर्जित किया जा सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर सुशील कुमार तोमर के नेतृत्व और अनुभव से अवश्य लाभान्वित होगा। उन्होंने कुलपति प्रोफ़ेसर सुशील कुमार तोमर को सम्मानित करते हुआ उनका आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़, डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर ए के वाटल, प्रोफेसर कुलवंत सिंह और प्रोफ़ेसर ऊषा बत्रा, जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन मलिक के अतिरिक्त श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के काफ़ी संख्या में शिक्षक और इंस्ट्रक्टर उपस्थित थे। Post navigation हमारे अधिकारों की रक्षा करता है संविधान : प्रोफेसर ज्योति राणा