संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू ने किया लॉन्च, डिजिटल इनोवेशन सेल को दी बधाई। परीक्षा तंत्र और अकादमिक आयामों को हाईटेक करने में मिलेगी मदद, दक्षता और उत्पादकता में होगा इजाफा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की डिजिटल इनोवेशन सेल ने अपने अत्याधुनिक एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सिस्टम के पहले चरण को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह विश्वविद्यालय की डिजिटल यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू ने लॉन्च किया। पहले चरण में परीक्षा और अकादमिक मॉड्यूल शामिल हैं, जो एसवीएसयू के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को हाईटेक करने के साथ-साथ देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक नया मानक स्थापित करेंगे। यह ईआरपी सिस्टम पूरी तरह से विश्वविद्यालय की टीम द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया गया है। यह एक पेपरलेस और पूर्णतः डिजिटलीकृत सिस्टम तैयार करेगा। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के सभी कार्यों को एकीकृत करना और शैक्षणिक, प्रशासनिक, और संचालनात्मक क्षेत्रों में प्रभावशीलता बढ़ाना है। ईआरपी सिस्टम के विकास और कार्यान्वयन ने छात्रों और संकाय सदस्यों को कौशल विकास का अनूठा अवसर मिलेगा। डिजिटल इनोवेशन सेल की टीम के साथ काम करते हुए छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किए हैं। इनोवेशन सेल की इंचार्ज प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रोग्रामिंग के साथ -साथ सॉफ्टवेयर विकास करना सीखा। इंटरफेस बनाने में उनकी सार्थक भूमिका रही।डेटा प्रबंधन और विश्लेषण के माध्यम से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू कहा कि यह परियोजना एसवीएसयू की कौशल-आधारित शिक्षा मॉडल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह छात्रों को वास्तविक दुनिया का अनुभव प्रदान करते हुए प्रभावशाली परियोजनाओं में योगदान करने का मौका देती है। यह लॉन्च एसवीएसयू को एक पूरी तरह से डिजिटल, छात्र-केंद्रित संस्थान बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ईआरपी सिस्टम का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन न केवल आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार करेगा, बल्कि छात्रों के शिक्षण अनुभव को भी समृद्ध करेगा। हमारा लक्ष्य इसे एआई और एमएल जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के साथ विकसित करना है, ताकि एसवीएसयू उच्च शिक्षा में नवाचार के अग्रणी बने। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे नवाचार करते रहने का आह्वान किया।इस ईआरपी सिस्टम के सफल कार्यान्वयन का नेतृत्व डिजिटल इनोवेशन सेल की इंचार्ज एवं डीन प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने किया। वेब एडमिनिस्ट्रेटर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ सलाहकार सुनील फोतेदार, वरिष्ठ प्रोग्रामर आकाश, कृष्णा और डिजाइनर कुंदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा, छात्रों ने इंटर्न के रूप में इस प्रणाली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने बताया कि इस परियोजना को आगे बढ़ाने में संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा का मार्गदर्शन काम आया। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर.एस. राठौड़ और डिप्टी रजिस्ट्रार अंजू मालिक ने भी इसके लिए अपना सहयोग दिया। Post navigation श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को बुलंदियों पर ले जाना लक्ष्य- डॉ. राज नेहरू