–हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे भारत देश के युवा : खेल मंत्री गौरव गौतम चंडीगढ़ , 5 जनवरी -हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डïयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2047 तक भारत देश को विकसित बनाने में जी जान लगा दें और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने आप को उसी प्रकार ढ़ालने का कार्य करें। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्र रविवार को पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय हरियाणा के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश के एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति के अंदर समायोजित किया जाएगा जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की मल्टी डायमेंशनल प्रतिभा को विकसित करने का काम देश व प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय था। हरियाणा को स्किल डेवलपमेंट में चैंपियन ऑफ चैंपियन सहित बहुत सारे अवार्ड मिले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलों में भी मेडल की खान कहा जाता है। इसका श्रेय वर्तमान हरियाणा सरकार की खेल नीति को जाता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि दुधौला गांव के लोग 20-25 एकड़ जमीन और दे देंगे तो स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी को नए आयामों तक ले जाने का काम स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट करेगा। उन्होंने कहा कि बंचारी के नगाड़ों के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कोर्स चलाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवाओं सहित हमारी संस्कृति को विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त होगी। इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने महोत्सव में बोलते हुए कहा कि भारत देश के युवा हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारत देश के प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, तो नागरिकों और खासकर युवाओं को आगे आकर देश को अव्वल बनाने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है। पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में फॉक सांग सोलो में जिला रोहतक प्रथम, फतेहाबाद द्वितीय व सिरसा तृतीय स्थान पर रहा। फॉक सांग ग्रुप में जिला फतेहाबाद प्रथम, सिरसा द्वितीय व यमुनानगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फॉक डांस सोलो में जिला जींद प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व पानीपत तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार फॉक डांस ग्रुप में जिला रेवाड़ी प्रथम, सिरसा द्वितीय व कैथल तृतीय स्थान पर रहा। डिक्लेमेशन में जिला सोनीपत प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। कहानी लेखन में जिला पानीपत प्रथम, भिवानी द्वितीय व कुरूक्षेत्र तृतीय, पेंटिंग में जिला करनाल प्रथम, अंबाला द्वितीय व कैथल तृतीय रहा। फोटोग्राफी में जिला कैथल प्रथम, पानीपत द्वितीय व हिसार तृतीय, कविता लेखन में जिला सोनीपत प्रथम, गुरुग्राम द्वितीय व रेवाड़ी तृतीय रहा। गैर प्रतिस्पर्धी (सोलो) में जिला झज्जर प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व महेंद्रगढ़ तृतीय, गैर प्रतिस्पर्धी (ग्रुप ) में जिला रेवाड़ी प्रथम, पानीपत द्वितीय व रोहतक तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार नवाचार और विज्ञान की एकल प्रतिभागिता में जिला गुरुग्राम प्रथम, पानीपत द्वितीय व पंचकूला तृतीय स्थान पर रहा तथा नवाचार और विज्ञान की समूह प्रतिभागिता में जिला महेंद्रगढ़ प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व सोनीपत तीसरे स्थान पर रहा। Post navigation सैनी शिक्षा प्रसार समिति, सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन ……. हरियाणा सचिवालय चण्डीगढ़ के सैक्टर 17 में रविवार को लगी आग से लाखों का फर्नीचर व रिकॉर्ड जला