श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने किया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कुलसचिव प्रोफ़ेसर ज्योति राणा ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया। सभी ने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफ़ेसर ज्योति राणा ने कहा कि हमारा संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है। देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार देता है। संविधान से ही सभी नागरिकों के अधिकार संरक्षित है। यह अधिकार हमें कर्तव्यबोध भी करवाते हैं। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखनी चाहिए। इस अवसर पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़, डीन प्रोफ़ेसर कुलवंत सिंह, संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. ललित शर्मा, सहायक कुलसचिव सोमवीर श्योराण, डॉ. संजय राठौर, डॉ. रविंद्र सिंह, एसडीओ नरेश संधू, धीरज कंबोज, वेब एडमिनिस्ट्रेटर प्रवीण आर्य, अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और विधि सहायक लख्मी चंद सहित काफ़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और उसे अपने आचरण में लाने का संकल्प लिया। Post navigation प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : विपुल गोयल