– रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम -गुरुग्राम व फरीदाबाद के रेडक्रॉस सोसायटी सचिव को राज्यपाल ने किया सम्मानित गुरुग्राम। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी की अध्यक्षता में शनिवार को रोटरी ब्लड बैंक/रोटरी क्लब व रेडक्रॉस सोसायटी को एक ही प्लेटफार्म पर कार्य करने के लिए फरीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बडांरु दत्तात्रेय ने रेडक्रॉस सोसायटी व रोटरी ब्लड बैंक व रोटरी क्लब के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी द्वारा इस पहल की काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने रोटरी ब्लड व रोटरी क्लब के साथ आगे काम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम सचिव विकास कुमार, रेडक्रॉस फरीदाबाद के सचिव बिजेंद्र सरोत को राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने प्रशंसनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी व रोटरी क्लब के अधिकारीगण ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया व विश्वास दिलाया कि सेवा भाव के साथ जरुरतमंदों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। Post navigation मानेसर को भी जिला बनाने के लिए लोगों ने दिखाई एक जुटता क्या प्रजातंत्र राजतंत्र की ओर हो रहा अग्रसर?