शनिवार को बाबा विश्व मंदिर में रवि नंबरदार की अध्यक्षता में पंचायत पंचायत में कमेटी का गठन, घर-घर पहुंच जुटाया जाएगा जन समर्थन मानेसर क्षेत्र की देश और विदेश में भी अपनी अलग पहचान बनी हुई मानेसर को जिला बनाने के लिए आज पांच गांवों की हुई बड़ी पंचायत फतह सिंह उजाला मानेसर ।मानेसर को जिला बनाने के लिए शनिवार को गांव मानेसर में पंचायत हुई । मानेसर को जिला बनाने के लिए मानेसर और उसके पांच गांव की पंचायत हुई। जिसमें मानेसर, नवादा, नाहरपुर, नखरौला के सभी पूर्व सरपंच पूर्व पार्षद, नंबरदारों ओर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। मानेसर को जिला बनाने के लिए शनिवार को गांव मानेसर में पंचायत हुई । मानेसर को जिला बनाने के लिए मानेसर और उसके पांच गांव की पंचायत हुई। जिसमें मानेसर, नवादा, नाहरपुर, नखरौला के सभी पूर्व सरपंच पूर्व पार्षद, नंबरदारों ओर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सब ने एक मत होकर यह निर्णय लिया कि मानेसर को जिला बनना चाहिए। मानेसर गांव व आसपास के सभी गांवों ने बहुत कुर्बानियां दी है, हमारे इलाके की सभी जमीन लगभग सरकारी संस्थाओं को चली गई है, पंचायत समयअनुसार रवि नखरौला पूर्व सरपंच के अध्यक्षता में शुरू हुई । रवि सरपंच ने बताया कि इस इलाके ने सारे साधन जो जिला बनने के लिए चाहिए उपलब्ध है ये इलाका बहुत मजबूत है व इसका इतिहास भी बड़ा है, और राजनीतिक दृष्टि से भी जिला को मुख्यालय भी मानेसर में ही बनना चाहिए उन्होंने आगे बताया कि यह पूरा इलाका मानेसर के साथ है और मजबूती से इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा । सूरत नंबरदार ने सुझाव दिया की कमेटी बनाई जाए और वह कमेटी जनप्रतिनिधि व अन्य गांवों से समर्थन जुटएगी। पवन यादव ने कहा कि कमेटी का गठन कर के पटौदी की विधायक विमला चौधरी , संसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा में कैबिनेट मंत्री व जिला बनाने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा पवार व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा और अपनी मांग उनके सामने रख जाएगी। पूर्व सरपंच ओम प्रकाश ने भी इसी बात पर जोर दिया कि कमेटी बनाकर इस कार्य को आगे बढ़ना चाहिए। इस पंचायत में गांव मानेसर से सूरत नंबरदार सुखी नंबरदार, दया किशन नंबरदार, बलवीर मास्टर पवन यादव, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, कर्नल पर्वत सिंह , पूर्व पार्षद अजीत, राजबीर मानेसर, नीरज यादव इत्यादि सभी लोग थे। नवादा से पूर्व पार्षद सतीश यादव, राजेंद्र नंबरदार, शेर सिंह प्रधान व अन्य लोग थे। नाहरपुर से विजयपाल सरपंच, दीपक नंबरदार धर्मपाल, मनोहर इत्यादि लोग थे, नखरौला से रवि पूर्व सरपंच, लक्ष्मण सरपंच,भगत इत्यादि लोग थे। सभी ने अपना वक्त दिया । लगभग 25 लोगों की कमेटी बनाई गई है जिसमें से मानेसर वह बाकी चार गांव से लोगों को चुना गया है यह कमेटी अब आगे की कार्रवाई जारी रखेगी। व पांचो गांव का इस कमेटी को समर्थन है। यह कमेटी अब पटौदी की विधायक विमला चौधरी, व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी ज्ञापन देगी। वह आगे की सभी कार्रवाई जो मानेसर को जिला और मुख्यालय बनाने के लिए आवश्यक है करेगी। Post navigation भाजपा को खरी-खरी दो टूक ……. स्वामी धर्मदेव बोले पटौदी बने जिला नहीं तो फिर करेंगे आमरण अनशन ! रेडक्रॉस सोसायटी व रोटरी ब्लड बैंक/रोटरी क्लब की एक ही प्लेटफार्म पर कार्य करने की पहल