आश्रम हरी मंदिर पटौदी परिसर में शनिवार को एक महापंचायत का आयोजन पटौदी कोई खाला जी का घर नहीं, अपना हक और हकूक मांग रही जनता स्वामी धर्मदेव ने दो तू कहा मेरा जीवन रहेगा या फिर पाटोदी जिला बनेगा नया जिला बनाए जाने की हर कसौटी पर पटौदी विधानसभा क्षेत्र खरा फतह सिंह उजाला आश्रम हरी मंदिर पाटौदी । डबल इंजन की भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं के बेहद नजदीक और सम्मानित माने जाने वाले महामंडलेश्वर धर्मदेव ने भाजपा को खरी-खरी दो टूक कहा है कि पटौदी को जिला की घोषणा की जाए , अन्यथा वह आमरण अनशन आरंभ करेंगे । जिस समय इस ब्रह्मांड का सबसे पुण्य का समय और धार्मिक उत्सव महाकुंभ सहित कल्पवास साधना चल रही है , ऐसे मौके पर उनके द्वारा सीधे और खुले शब्दों में आमरण अनशन की चेतावनी भाजपा सरकार और नेताओं को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए । कल्प साधना वह कठिन तपस्या और विभिन्न संकल्प सिद्धि का काल होता है, जिसमें कोई साधु – संत, महात्मा, सिद्ध पुरुष संकल्प कर ले तो फिर अपने उस संकल्प से पीछे नहीं हटता है। आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय शिक्षण संस्थानों के संचालक महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज के द्वारा उपरोक्त घोषणा और भाजपा को चेतावनी पटौदी को जिला बनाए जाने के मुद्दे पर आयोजित महापंचायत के मंच से दी गई है। स्वामी धर्मदेव महाराज ने कहा पटौदी जिला बनाए जाने के लिए सरकार के द्वारा तय किए गए सभी मापदंड की कसौटी पर खरा उतर रहा है। पटौदी का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक , भौगोलिक, सामाजिक भाईचारा, आध्यात्मिक,, औद्योगिक, शैक्षणिक तथा खेल के क्षेत्र की विश्व स्तरीय विरासत का इतिहास है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नए जिले बनाए जाने की चर्चा सुनने को मिल रही है। इसी कड़ी में पटौदी का नाम नहीं आने से क्षेत्र की जनता की भावना आहत हुई और अब सर्व समाज के द्वारा पटौदी को जिला मुख्यालय की घोषणा करते हुए इसका नामकरण ग्रेटर गुरुग्राम या फिर गुरु गुरुग्राम जो सरकार को उचित लगे उसके मुताबिक किया जाने की मांग पूर्णता उचित और जायज है। उन्होंने कहा मेरा अपना आधार कार्ड पटौदी का ही है, मैं पटौदी का निवासी और यही का बासींदा हूं। पटौदी के हित और स्वाभिमान की जब भी कोई बात होगी, तो सबसे पहले जनता जनार्दन के साथ मिलकर अपनी छाती और सीना तानकर सबसे आगे रहूंगा । जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करने से पीछे नहीं रहा जाएगा। स्वामी धर्मदेव महाराज ने कहा क्षेत्र की जनता ने अपने मताधिकार की पावर जनप्रतिनिधियों को वोट के माध्यम से ओवरहेड की हुई है । सीधे और सरल शब्दों में जनता जनार्दन ने राजनीतिक पावर अथवा शक्ति विधायक और सांसद को उपलब्ध करवाई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता की मांग को पूरा करना अथवा करवाना राजनेताओं का राजनीतिक कम और धर्म दोनों हैं। इससे कोई भी राजनेता का इनकार नहीं कर सकता। स्वामी धर्मदेव ने पटौदी क्षेत्र में 19वीं सदी के हाई स्कूल , पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के समय में पटौदी को तहसील बनाने , पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के द्वारा सबडिवीजन बनाने सहित अन्य प्रकार के उदाहरण भी अपने संबोधन में पंचायत के बीच में रखें। इसी मौके पर पत्रकारों के द्वारा आमरण जैसे मुद्दे पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव का ध्यान दिल्ली सीमा पर किसान आंदोलन तथा मौजूदा समय में किसान नेता वह समर्थन में अन्य किसानों के द्वारा आमरण अनशन की तरफ दिलवाते हुए सवाल किया गया, क्या सरकार आमरण अनशन का दबाव मान जाएगी ? इसके जवाब में उन्होंने कहा उन लोगों ( किसानों) का अपना कोई राजनीतिक हित या फिर स्वार्थ भी हो सकता है ? स्वामी धर्मदेव का यह जवाब उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। तीन कृषि कानून को लेकर अनशन अथवा धरना के बाद पीएम मोदी को यह कानून वापस लेने पड़े। दूसरी तरफ किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन अभी जारी है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी समय-समय पर दिशा निर्देश देता आ रहा है। बहरहाल महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने स्पष्ट किया की पटौदी को जिला बनाए जाने में किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं है और नहीं इस मामले में मेरा कोई राजनीतिक या व्यक्तिगत स्वार्थ छिपा हुआ है। यह पटौदी क्षेत्र की और आसपास के लगने वाले इलाके के ग्रामीणों की मांग है। हरियाणा सरकार पटौदी को मुख्यालय बनाकर नया जिला बना दे तो इसका लाभ निश्चित रूप से आम जनता को मिलेगा । दूसरी तरफ जिला गुरुग्राम में तमाम प्रशासनिक सिस्टम पर भी काम का बोझ काम होने से इनकार नहीं किया जा सकता है । अंत में पटौदी के नायभ तहसीलदार सुरजीत सिंह को महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा पटौदी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न संस्थाओं और प्रबुद्ध नागरिकों की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम नायाब सैनी और जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मंत्री कृष्ण लाल पवार सहित अन्य के नाम ज्ञापन भी सौंप गए। Post navigation संविधान में आम आदमी के अधिकार: एक विस्तृत दृष्टिकोण मानेसर को भी जिला बनाने के लिए लोगों ने दिखाई एक जुटता