– बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन, स्ट्रे कैटल फ्री अभियान, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार एवं सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य, समाधान शिविर, विकास कार्य, स्वामित्व योजना, लाल डोरा क्षेत्र में संपत्ति प्रमाण पत्र वितरण, अवैध विज्ञापन पर कार्रवाई, सीएम घोषणाओं तथा सीएम विंडो आदि मामलों की हुई समीक्षा

गुरुग्राम, 24 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में नगर निगम के विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन, स्ट्रे कैटल फ्री अभियान, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार एवं सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य, समाधान शिविर, विकास कार्य, स्वामित्व योजना, लाल डोरा क्षेत्र में संपत्ति प्रमाण पत्र वितरण, अवैध विज्ञापन पर कार्रवाई, सीएम घोषणाओं तथा सीएम विंडो आदि मामलों की समीक्षा हुई।

निगमायुक्त ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन निगरानी पोर्टल पर सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज होनी चाहिए, ताकि कार्य की प्रभावशीलता में सुधार हो सके। इसके तहत सभी संयुक्त आयुक्त व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन डाटा अपलोड हो। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार और सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर और अधिक तेज गति से किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी संयुक्त आयुक्तों से कहा कि वे अपने-अपने जोन में ऐसे आवेदनों की जांच करें, जो नागरिकों को वापिस भेजे गए हैं।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद से कहा गया कि वे निगम क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में स्थित माइक्रो एसटीपी की जांच करें कि वे सही ढंग से चल रहे हैं या नहीं। नगर निगम द्वारा विभिन्न पार्कों में 42 माइक्रो एसटीपी स्थापित किए हुए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में चल रहे सीवरेज संबंधी कार्यों की जांच व निगरानी करने के निर्देश भी संबंधित संयुक्त आयुक्तों को दिए गए। उन्होंने संयुक्त आयुक्तों से यह भी कहा कि वे अपने-अपने जोन में किए गए सीवरेज संबंधी कार्यों के वर्क ऑर्डर की कॉपी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं, ताकि जन भागीदारी से प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके।

निगमायुक्त ने अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई तेज करने तथा विज्ञापन से आय बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही सीएम घोषणाओं के तहत विकास परियोजनाओं और सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की भी समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए। बैठक में उन्होंने सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी महेन्द्र सिंह से कहा कि वे पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में लोन डिस्बर्समेंट कार्य में और अधिक तेजी लाएं।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व अखिलेश यादव, सीएमओ डॉ. आशीष सिंगला, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व जोनल टैक्सेशन अधिकारी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!