सोमवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में निगमायुक्त ने सुनी 17 शिकायतें

गुरुग्राम, 13 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो, ब्लॉकेज या मैनहोल के टूटे ढक्कन संबंधी शिकायतों का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। ऐसी शिकायतों का समाधान सुपरवाइजर स्तर पर ही सुनिश्चित होना चाहिए।

निगमायुक्त ने उक्त निर्देश सोमवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आई 17 शिकायतों में से सीवरेज संबंधी शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें और सीवर ढक्कनों की स्थिति पर नजर रखें। शहरवासियों को राहत देने और नागरिक सुविधाओं में सुधार के उद्देश्य को ध्यान में रखा जाए।

बैठक में बसई एन्क्लेव पार्ट-2, टीकमपुर, सेक्टर-10 ए व हरिनगर सहित अन्य क्षेत्रों के नागरिकों ने उनके क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो, ब्लॉकेज व मैनहोल के टूटे ढक्कन संबंधी शिकायतें निगमायुक्त के समक्ष रखी और बताया कि सीवर के ढक्कन टूटे होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। निगमायुक्त के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि वे जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की पहल के तहत लगातार आयोजित हो रहे समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है। शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निदान किया जा रहा है, जबकि अतिक्रमण, स्ट्रीट लाईट, सडक़, सीवरेज से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए समयसीमा निर्धारित करके संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!