गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर 17/18 थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देखकर ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान कृष्णा नगर निवासी 26 वर्षीय अश्वनी भारद्वाज के रूप में हुई है। इनके पिता सतीश भारद्वाज ने थाने में आरोपित चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। वहीं उन्होंने बताया कि उनका बेटा डीएलएफ फेस चार स्थित कंसल्टेंट फास्ट मीडिया कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी करता था। शनिवार रात करीब 10 बजे वह ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से ओल्ड दिल्ली रोड होते हुए वापस घर आ रहा था। तभी मारुति गेट नंबर दो के सामने पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोग घायल को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस फरार हुए ट्रक चालक की पहचान करने में जुटी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद पर पर परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। Post navigation वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति परिवार मिलन समारोह का आयोजन …… पीएम मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम ’’मन की बात’’ सभी 1504 बूथों पर सुना जाएगा : कमल यादव