*मन की बात प्रेरणादायक एवं नवविचारों वाला लोकप्रिय कार्यक्रम : कमल यादव* *प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम 19 जनवरी को होगा प्रसारित : कमल यादव* गुरुग्राम, 12 जनवरी। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने रविवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ को लेकर आई टी, सोशल मीडिया व मन की बात के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कमल यादव ने आगामी 19 जनवरी को होने वाले ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। गुरुग्राम जिला के सभी 1504 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जाए इसकी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मन की बात कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक हरविंद कोहली, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला सचिव एवं मन की बात जिला संयोजक निधि कोटिया, आईटी प्रमुख सुमित वोहरा, जिला मीडिया प्रमुख पवन यादव, जिला प्रवक्ता प्रदीप सैनी और सभी विधानसभाओं के संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष मंडल के संयोजक और उनकी टीम उपस्थित रही। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम 19 जनवरी को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि मन की बात समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी वाला एक प्रेरणादायक एवं नवविचारों वाला लोकप्रिय कार्यक्रम है। कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस चर्चित कार्यक्रम को सुनने के लिए करोड़ों लोग उत्सुक रहते हैं। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि दिसंबर में संगठन पर्व के दौरान वर्ष के आखिरी रविवार के मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा में गुरुग्राम जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए चारों विधानसभाओं के संयोजकों और उनकी टीम बधाई की पात्र हैं। जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार 19 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम जिला के सभी बूथों पर अधिक से अधिक लोगों के साथ सुना जाए और तुरंत सरल पोर्टल पर अपलोड़ भी किया जाए। Post navigation गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में बाइक चालक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हुई मौत ……