100 वर्ष के प्रभु 98 वर्ष की कलावती 97 वर्ष के धर्मवीर अन्य भी शामिल पटौदी जाटोली मंडी नगर में अनेक 90 वर्ष से अधिक के मतदाता जिला निर्वाचन विभाग की वोटर लिस्ट में शामिल ऐसे मतदाता फतह सिंह उजाला पटौदी । हरियाणा प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा और तिथि सार्वजनिक नहीं की जा सकी है। फिर भी गुरुग्राम निर्वाचन विभाग के द्वारा निकाय चुनाव की तैयारी पूरी करते हुए फाइनल वोटर लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। पुराना नगर पालिका पटौदी और नगर पालिका हेली मंडी के अलावा आसपास के नौ गांवों को मिलाकर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का गठन किया गया है। इसके बाद से ही चुनाव लड़ने के दावेदार उम्मीदवारों सहित आम जनता में भी चुनाव को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में कुल मिलाकर के 22 वार्ड- सामान्य वर्ग, अनुसूचित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग आरक्षित किए गए हैं । इन सभी वार्डों में तथा नगर परिषद का अध्यक्ष का चुनाव किया जाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा मतदाता सूचियां का फाइनल प्रशासन भी किया जा चुका है। नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के लिए निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष और वार्ड के सदस्य भी भाग्यशाली रहेंगे । क्योंकि वह पहली बार नगर परिषद के हाउस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसी प्रकार से इन सभी का चुनाव करने के लिए मतदान करने वाले मतदाता भी खुशकिस्मत होंगे। जो पहली बार नगर परिषद के लिए अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। भारतीय संविधान और निर्वाचन नियमावली के मुताबिक 18 वर्ष का मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी अथवा उम्मीदवार का चुनाव मतदान के माध्यम से करता है । 18 वर्ष की न्यूनतम आयु के विपरीत जनप्रतिनिधि के चुनाव के वास्ते अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी की गई फाइनल वोटर लिस्ट के मुताबिक अनेक पुरुष और महिला मतदाता ऐसे हैं, जो लगभग 100 वर्ष की उम्र तक पहुंचाने वालों में शामिल हैं । संभवत 109 वर्षीय रतनलाल पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के सबसे अधिक उम्र दराज मतदाता हो सकते हैं । इनका नाम मतदाता सूची में शामिल है। इसी प्रकार से 100 वर्षीय मतदाता प्रभु का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग उम्र दराज मतदाताओं में 99 वर्षीय महावीर ,97 वर्षीय रुक्मणी, 91 वर्षीय महिपाल, 94 वर्षीय विष्णु ,94 वर्षीय सत्यनारायण ,97 वर्षीय चंद्रो, 94 वर्षीय विष्णु, 95 वर्षीय राजपाल, 98 वर्षीय कलावती, 92 वर्षीय शिवकुमारी, 97 वर्षीय धर्मवीर, 98 वर्षीय कलावती सहित और भी नाम शामिल बताए गए हैं । मतदाता सूची में शामिल इस उम्र दराज मतदाताओं के नाम तो शामिल हैं, लेकिन यह दावा नहीं किया जा सकता यह अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने परिजनों के बीच हैं या फिर उपलब्ध नहीं है ? दूसरी तरफ अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा बुजुर्ग मतदाता या फिर ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक आने-जाने में पूरी तरह से सक्षम नहीं उनके लिए विशेष व्यवस्था करता आ रहा है । अब देखना यही जिज्ञासा पूर्ण रहेगा की पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनाव की तिथि घोषित होने में कितना और समय लगेगा । इसके बाद में जिला निर्वाचन विभाग की मतदाता सूची के मुताबिक उसमें शामिल कितने उम्र दराज मतदाता अपना वोट कर सकेंगे। इसके साथ ही ऐसे उम्र दराज मतदाताओं को मतदान करने के लिए किस प्रकार की व्यवस्था निर्वाचन विभाग के द्वारा की जाएगी। Post navigation नया जिला की जिद ….. पटौदी नाम नजरअंदाज, ग्रेटर गुरुग्राम नामकरण पर लगाई मोहर