पटौदी क्षेत्र वासियों की नया जिला के लिए नए सिरे से आरंभ हुई कसरत नया जिला ग्रेटर गुरुग्राम का मुख्यालय पटौदी में बनाए जाने का समर्थन संडे को पूर्व कप्तान कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बड़ी निर्णायक बैठक विधायक और सांसद से मिलकर नए जिले की मांग जिला कमेटी तक पहुंचाई जाए पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य प्रस्ताव पारित कर उपलब्ध करवाएं फतह सिंह उजाला जाटोली । भाजपा की हरियाणा में हैट्रिक सरकार के द्वारा नए जिले बनाने के लिए गठित कमेटी के पास जिलों के प्रस्ताव पहुंचने के बीच एक बार फिर से जिला गुरुग्राम में ही एक और जिला बनाने की जिद फिर से गरम हो गई है । संडे को रोशन पैलेस जाटोली में पटौदी विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व कप्तान कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा विचार रखा जाने के उपरांत पटौदी नाम से जिला बनाने को नजरअंदाज करते हुए ग्रेटर गुरुग्राम नामकरण से जिला बनाए जाने पर मोहर लगा दी गई । लोकसभा चुनाव से पहले आरंभ हुआ पटौदी नाम पर जिला बनाने का जलजला विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद और निकाय चुनाव से पहले ग्रेटर गुरुग्राम नामकरण पर आकर ठहर गया है। संडे को आयोजित इस बड़ी महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से इस पंचायत के अध्यक्ष कप्तान कवर सिंह, अजीत सरपंच, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष, जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर, पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र पलासोली, मनबीर सरपंच बोहडाकला, पूर्व सरपंच यादवेंद्र शर्मा गोगली , बोहडाकला बावनी के राजेश चौहान बब्बू, कुलदीप चौहान, सतपाल चौहान जटौली, गुड्डन, पूर्व कप्तान जनक सिंह चौहान, पूर्व विधायक रामवीर सिंह, टेसवा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, राजपाल सरपंच, लवली सरपंच फरीदपुर, रोहताश सरपंच, बिंटू राठी, गजराज सरपंच बिरहेरा, पंकज, बसंत मुसेदपुर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुखबीर तंवर, राहुल चौहान महचाना, कुलवंत, ब्रह्म सिंह, पम्मी प्रधान, दिनेश खेड़ा खुरुमपुर, जनक कैप्टन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। मौजूदा हरियाणा सरकार के प्रस्तावित नए जिलों के अतिरिक्त ग्रेटर गुरुग्राम जिले को बनाने के लिए पंचायत में फरुखनगर और पटौदी दोनों तहसीलों से लोग शामिल हुए हुए । जो पहले पटौदी को जिला बनाने की भी मांग उठा रहे थे और फरुखनगर से जो ग्रेटर गुरुग्राम की मांग उठा रहे थे । वह लोग एकत्रित हुए और एक निष्कर्ष पर पहुंचे कि नए जिले का नाम ग्रेटर गुरुग्राम रखा जाएगा और जिले का मुख्यालय पटौदी में ही बनाया जाए । इस पर सब की सहमति बनी और सब ने इस मुहिम को ताकत के साथ आगे बढ़ाने के लिए आवाहन किया। संडे को जिस प्रकार का फैसला इस बड़ी बैठक में देखने के लिए मिला, उससे यही महसूस किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से लेकर पिछले दिनों नया जिला को लेकर जितनी बैठक पंचायत महा पंचायत का आयोजन किया गया । उसके विपरीत अब नए सिरे से नया जिला और उसके नामकरण को लेकर पूरी ताकत लगाकर आवश्यक एक्सरसाइज करनी होगी। इससे पहले पंचायत में नव जिला निर्माण समिति का गठन कर सदस्यों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिम्मेदारियां भी सौंप जा चुकी हैं। जाटोली के रोशन पैलेस में संडे को आहूत इस बड़ी महत्वपूर्ण बैठक मैं फैसला किया गया कि 19 जनवरी तक पटौदी और फरुखनगर पंचायत समिति के सदस्य जिला परिषद के सदस्य और सभी पंचायतें अपने-अपने प्रस्ताव नया जिला ग्रेटर गुरुग्राम बनाए जाने के समर्थन में उपलब्ध करवा दें। इसके साथ ही चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक, क्षेत्र के सांसद, उपमंडल अधिकारी और जिला उपयुक्त को भी नया जिला ग्रेटर गुरुग्राम बनाए जाने के लिए मांग पत्र सौंप जाएं । यह मांग पत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री और नए जिले बनाने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष के नाम पर दिये जाने चाहिए । इस कार्य में बिल्कुल भी विलंब नहीं होना चाहिए। इस अहम बड़ी बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि जिला गुरुग्राम में एक अतिरिक्त नया जिला बनवाने के लिए पटौदी क्षेत्र सहित साथ लगते इलाके में भी जन आंदोलन खड़ा किया जाने की जरूरत है । बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने साफ-साफ कहा कि 19 जनवरी तक जनता की मांग जनप्रतिनिधियों, शासन- प्रशासन, सरकार तथा जिला निर्माण कमेटी को सौंपने के बाद जल्द ही पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिलता है ? तो फिर 25 जनवरी शनिवार को नई जाटोली अनाज मंडी परिसर में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा । इसी महापंचायत में नया जिला ग्रेटर गुरुग्राम को बनवाने के लिए निर्णायक फैसला भी लिया जाएगा । विभिन्न वक्ताओं का मानना है कि जब तक जनतंत्र और लोकतंत्र के समक्ष जनशक्ति प्रदर्शन करते हुए दवाब नहीं बनेगा। तब तक मांगों को ने तो गंभीरता से लिया जाएगा और नहीं गंभीरता से विचार किया जाएगा। Post navigation निकाय चुनाव की गर्मी में ………ठंडा हुआ जिला नामकरण का मुद्दा निकाय चुनाव 2025 : चुनाव में 109 वर्ष तक के मतदाता भी करेंगे अपना मतदान