शुक्रवार को सामान्य अस्पताल हेली मंडी परिसर में लगी खुली बोली

वन विभाग की परमिशन के बाद सफेदे के 24 पेड़ों के पहुंचे खरीदार

बोली लगाने के लिए 6000 सिक्योरिटी मनी और मौके पर सुनाई शर्तें

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । आखिरकार लंबे जद्दोजहद और पत्राचार के बाद वन विभाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल परिसर में लगे पेड़ काटने की मंजूरी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग हेली मंडी अस्पताल परिसर में लगे पेड़ों की बोली को लगाने के लिए संबंधित विभाग के द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी की गई। शुक्रवार को हेली मंडी के नागरिक अस्पताल परिसर में दो दर्जन पेड़ों के लिए तीन लाख 30 हजार रुपए की अंतिम बोली लगाई गई ।

अस्पताल परिसर में खड़े हुए भारी भरकम पेड़ों की बोली की प्रक्रिया पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर एवं आई सर्जन डॉक्टर सुशांत शर्मा तथा हेली मंडी अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तातिया अत्री के मार्गदर्शन में संपन्न हुई । इस मौके पर पेड़ों को खरीदने के इच्छुक लगभग 50 से अधिक खरीदार बोली लगाने वाले तथा अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। बोली लगाई जाने से पहले मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुशांत शर्मा के द्वारा बोली से संबंधित और पेड़ों की सफल बोली के बाद पेड़ों की कटाई किए जाने तक के विषय में सभी नियम और शर्तें विस्तार से बताई गई । मौके पर पहुंचे बोली लगाने वालों के द्वारा नियम और शर्तों पर सहमति जाहिर करने के बाद ही बोली की प्रक्रिया को आरंभ किया गया।

विभाग के द्वारा निर्धारित कम से कम बोली आरंभ होने के साथ ही मौके पर लोगों के बीच आपसी विचार विमर्श करते हुए 24 पेड़ों के लिए अंतिम निर्णायक बोली तीन लाख 30 हजार रुपए तक पहुंचा कर बोली गई । बोली लगाने वालों को बोली लगाने से पहले जमानत के तौर पर प्रति व्यक्ति 6000 जमा करवाने के उपरांत ही बोली में शामिल होने का मौका मिला। हेली मंडी के भगवान महावीर सामान्य अस्पताल परिसर में ही कई दशक पुराने भारी भरकम सफेदे के पेड़ लगे हुए हैं । सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक आधुनिक और सर्व सुविधा संपन्न वैक्सीन स्टोरेज सेंटर का निर्माण किया जाना है । मौजूदा समय में विभिन्न प्रकार की वैक्सीन पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल परिसर में ही बनाए गए स्टोरेज सेंटर में रखी जा रही है । यही से ही जरूरत के मुताबिक विभिन्न प्रकार की वैक्सीन की सप्लाई भी होती रहती है । सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की योजना यह है कि पटौदी के नागरिक अस्पताल में स्थान का अभाव को देखते हुए एक अत्याधुनिक वैक्सीन स्टोरेज भवन का निर्माण किया जाए। जहां पर सभी प्रकार की वैक्सीन को उनके निर्धारित न्यूनतम तापमान पर सुरक्षित रखा जा सके।

बताया गया है कि शुक्रवार को पेड़ों को काटने की सफल बोली के उपरांत पेड़ों की कटाई के साथ ही यहां से सफाई होने के उपरांत आने वाले समय में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया को भी आरंभ किया जा सकेगा। पेड़ों को काटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पिछले लंबे समय से वन विभाग के साथ पत्राचार करते हुए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की जा रही थी। अब यह एनओसी मिलने के साथ ही पेड़ों की कटाई का रास्ता साफ हो गया । इसके साथ ही वैक्सीन स्टोरेज की प्रक्रिया भी आरंभ होने का रास्ता खुल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *