गुरुग्राम। वीरेंद्र विज पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम ने हीरो-होंडा चौक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई अधिकारियों हरीश कुमार (एन्साइट मैनेजर), जितेंद्र यादव (प्रोजेक्ट मैनेजर), मनोज कुमार (टीम लीडर), सतीश जोंडो एवं संजीव (सहायक हाईवे इंजीनियर) तथा श्रीमती पुलिस कोर, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (हाईवे), प्रबंधक थाना यातायात-हिंडौ, यातायात निरीक्षक (पश्चिम-दक्षिण) व अन्य अधिकारी हीरो-होंडा चौक मौके पर मौजूद रहे।

वीरेंद्र विज, पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम ने आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित रखते हुए एनएचएआई अधिकारियों को हीरो-होंडा चौक फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्दी ठीक करने के लिए मीटिंग की। सभी अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया, जो एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर की रिपेयरिंग के लिए लगभग 1 महीने का समय लगेगा। इस दौरान जयपुर से दिल्ली की तरफ हीरो-होंडा फ्लाईओवर पर यातायात का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा तथा जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाला सम्पूर्ण यातायात नीचे से निकाला जाएगा।

निरीक्षण विवरण-निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया कि हीरो-होंडा फ्लाईओवर की तरफ आने वाले वाहनों के उपयोग को पूरी तरह बंद किया जाएगा, फ्लाईओवर के नीचे जो भी कट है वे बैरिकेड से बंद किए जाएंगे और साइड से डाइवर्जऩ कर रोककर रोड चौड़ा किया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने अवगत कराया कि इन सभी कार्यों को करने के लिए लगभग 1 सप्ताह का समय लगेगा। फ्लाईओवर ठीक हो जाने के बाद इनको वापस ठीक कर दिया जाएगा।

हीरो-होंडा फ्लाईओवर ठीक होने तक किया गया रूट डायवर्जन:

जयपुर से चलकर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन हीरो-होंडा चौक फ्लाईओवर का इस्तेमाल न करके, फ्लाईओवर के नीचे से निकलेंगे। दिल्ली की तरफ से चलकर जयपुर जाने वाले वाहन द्वारका एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करें ताकि हीरो-होंडा चौक पर होने वाले यातायात दबाव का सामना न करना पड़े।

बसईचौक, हिमगिरी चौक वाया हीरो-होंडा चौक मानेसर, जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन हीरो-होंडा अंडरपास का इस्तेमाल करके, हीरो कंपनी के सामने बने कट से यू-टर्न लेते हुए जयपुर की तरफ जाएंगे। या राजीव चौक फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर मानेसर, जयपुर की तरफ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *