सक्षम का शव भारत लाने के लिए कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा पत्र कैथल, 12 जनवरी 2025 – हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी का भयंकर आलम इस बात का सबूत है कि आज हरियाणा का युवा जमीन बेचकर विदेशों में जाने को मजबूर है। एजेंटो के चक्कर में फंसकर विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं। समस्त हरियाणा सहित कैथल में भी बेरोज़गारी के बढ़ते प्रकोप और काम के अवसरों के अभाव में हरियाणवी परिवारों को अपने युवा बच्चों को अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भेजने के लिए 20-40 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। कैथल के आर के पुरम कॉलोनी निवासी सक्षम की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। वह 5 महीने पहले ह्यूस्टन, टेक्सास, अमेरिका में गया था। 6 जनवरी 2025 को वह अपनी नौकरी पर जा रहा था, तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने चौराहे पर खड़े उसके साइकिल को टक्कर मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सक्षम के परिवारजनों और दोस्तों ने मुझसे और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है और सहायता की मांग की है क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। आदित्य सुरजेवाला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखते हुए आग्रह किया कि मैं 27 वर्षीय सक्षम मदान से संबंधित एक अत्यंत दुखद मामले में आपके तत्काल हस्तक्षेप और सहायता की मांग करने के लिए लिख रहा हूँ, जो हाल ही में काम की तलाश में संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे और सड़क दुर्घटना के कारण दुखद रूप से उनकी मृत्यु हो गई। मेरे विधानसभा क्षेत्र कैथल में रहने वाले सक्षम के शोकाकुल परिवार, उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने से जुड़ी भारी लागतों को वहन करने में आर्थिक रूप से असमर्थ हैं। चूंकि इस हृदय विदारक स्थिति ने उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है, इसलिए मैं आपसे विनम्रतापूर्वक मानवीय सहायता प्रदान करने और उनके प्रियजन को घर वापस लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की अपील करता हूँ, ताकि परिवार को उनके नुकसान की इस घड़ी में वह सम्मान और सांत्वना मिल सके जिसका वह हकदार है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि शक्षम का पार्थिव शरीर वापस घर लाया जा सके। Post navigation वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है – नायब सिंह सैनी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के बाद हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई : श्रुति चौधरी