गुरुग्राम, 8 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन के एक भाग के रूप में सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमैंट (सीएसई) ने नगर निगम गुरुग्राम को बेस्ट चेंज मेकर घोषित किया है। इस बारे में बुधवार को सीईएस की टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची तथा अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह को बेस्ट चेंज मेकर सर्टिफिकेट सौंपा।

टीम के सदस्यों ने कहा कि अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ और वित्तीय रूप से उत्तरदायी तरीके से ठोस कचरा प्रबंधन करते हुए परिपत्र अर्थव्यवस्था की बारीकियों को समझने की क्षमता से खुद को निगम ने सुसज्जित किया है। लगभग 2.4 मिलियन से अधिक की आबादी गुरुग्राम, जिसे “मिलेनियम सिटी” के नाम से जाना जाता है, ने ठोस कचरे के प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। प्रतिदिन 1200 टन से अधिक कचरा उत्पन्न करने वाले इस शहर में कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष प्रयास किए हैं।

बल्क वेस्ट जेनरेटर एमआईएस पोर्टल

गुरुग्राम देश का पहला शहर बन गया है जिसने बल्क वेस्ट जेनरेटर के लिए एक समर्पित मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (ल पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल का उद्देश्य है कि कचरा प्रबंधन से संबंधित प्रक्रियाओं का व्यवस्थित पंजीकरण करना, डेटा की निगरानी और विश्लेषण के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ाना, कचरा उत्पन्न करने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा प्रशासकों को बेहतर निर्णय लेने में सहायता करना।

नगर निगम के प्रयास और परिणाम

नगर निगम द्वारा बीडब्ल्यूजी को ठोस कचरे के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया है तथा अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण और स्थायी निपटान के लिए सख्त दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। यह पोर्टल स्वचालित और पारदर्शी है, जिसमें कचरे के उत्पादन, प्रसंस्करण और निपटान से संबंधित सभी डेटा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!