-गुडग़ांव में बस अड्डा के नाम पर है सिर्फ पोर्टा कैबिन

-10 साल में भाजपा सरकार ने बस अड्डे पर बातें की काम नहीं किया

गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा गुडग़ांव के बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने पर कहा कि जब बस अड्डा ही नहीं है तो औचक निरीक्षक किसका किया। उन्हें बस अड्डा के हालात देखकर निराशा तो हुई, पर वे यह तो बता जाते कि बस अड्डा बनाने का काम कब शुरू होगा।

पंकज डावर ने कहा कि अनिल विज ने अपने निरीक्षण के दौरान यह तो कहा कि मिलेनियम सिटी का बस अड्डा देखकर बहुत निराशा हुई। जिस शहर की चर्चा दुनिया में होती है, उसके बस अड्डा के ये हालात हैं। बस अड्डा के निर्माण के लिए कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। पकंज डावर ने कहा कि गुडग़ांव में बस अड्डा के नाम पर एक कोने में पोर्टा कैबिन हैं। हरियाणा के साथ लगते जिलों में आलीशान बस अड्डे हैं, लेकिन हरियाणा के नंबर-1 शहर का बस अड्डा बनाने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज से गुडग़ांव की जनता की ओर से यह पूछा है कि वे यहां बस अड्डा परिसर का दौरा तो कर गए, यह तो बता जाते कि बस अड्डा बनेगा कब तक। पूरे एनसीआर से यहां पर बसें आती हैं। रोजाना हजारों यात्री यहां से हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान की बसों में यात्रा करते हैं। यात्रियों को बस अड्डा परिसर में कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। बरसाती, आंधी के समय में तो यहां सिर छुपाने के लिए जगह नहीं है। बस अड्डा की कंडम पूरी बिल्डिंग को तोड़ा जा चुका है। स्टाफ के लिए यहां पोर्टा कैबिन बनाए गए हैं। अगर बरसात आ जाती है तो यहां एक साथ सभी यात्री इस कैबिन में इकट्ठा होते हैं तो पांव रखने की जगह नहीं होती। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन गुडग़ांव का बस अड्डा देखकर भाजपा सरकार बैकफुट पर आ जाती है।

पंकज डावर ने कहा कि परिवहन मंत्री को गुडग़ांव का बस अड्डा देखकर अगर जरा सा भी तरस या हमदर्दी आई हो तो वे बस अड्डे के निर्माण के लिए अगले 24 घंटे में घोषणा जरूर करें। क्योंकि यहां लोग वर्षों से दिक्कत झेल रहे हैं। पहले तो कंडम बिल्डिंग में खतरे के बीच लोग खड़े होते थे। अब वह भी नहीं है। बस अड्डे के नाम पर अब समतल मैदान हो गया है। उन्होंने परिवहन मंत्री से मांग की है कि बस अड्डे के निर्माण पर वे स्थिति स्पष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!