– शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

– सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी के व्यापारियों से डस्टबिन का उपयोग करने तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने की दी हिदायत

– निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान दिए सुझाव

गुरुग्राम, 8 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने गुरुग्राम पहुंचकर विभिन्न स्थानों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी, सामुदायिक शौचालय, बेरीवाला बाग सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यकारी उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए और नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी का दौरा करते हुए वे वहां के दुकानदारों से भी मिले। उन्होंने दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी कि दुकानों के बाहर डस्टबिन का उपयोग करें तथा कचरे को सडक़ पर ना फैलाएं। उन्होंने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुकानदार अगर बाजार में स्वच्छता बनाए रखेंगे तो उनके व्यापार में भी और अधिक बढ़ोतरी होगी। सब्जी मंडी स्थित शौचालय में उन्होंने महिला शौचालय विंग के लिए महिला कर्मचारी लगाने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए।

सुभाष चंद्रा ने शहरवासियों से भी आग्रह किया कि वे अपने घरों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और शहर की सफाई का भी ध्यान रखें। नागरिक ना केवल स्वयं कचरा फैलाने से बचें, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि सभी नागरिक ठान लें कि स्वच्छता लानी है, तो स्वच्छ भारत मिशन का सपना जल्द साकार होगा। सामूहिक प्रयास से स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा और यह अभियान सफल होगा।

इसके बाद निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री चंद्रा ने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि स्वच्छता उनकी प्राथमिकता सूची में है तथा शहर को स्वच्छ बनाने में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने सफाई संसाधन व मैनपावर की भी जानकारी बैठक में दी। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत  सिंह, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, विशाल कुमार व डा. जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!