छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों में रोष

डीसी को ज्ञापन देने से पहले पत्रकारों ने बैनर लेकर विरोध मार्च भी किया

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम । छत्तीसगढ़ के होनहार युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले को लेकर देश भर के पत्रकारों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। इस हत्याकांड में हालांकि मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को  विशेष जांच दल के द्वारा हैदराबाद से गिरफ़्तार कर लिया गया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लीवर चार टुकड़ों में बंट मिला था, उसकी पांच पसलियां और गर्दन की हड्डी टूटी मिली है। 

आपको बता दें की युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 120 करोड़ के घोटाले की पोल खोल दी थी। जिसकी कीमत उसे अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। इसी को लेकर गुरुग्राम के पत्रकारों ने एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को धराशायी होने से बचाने के लिए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपील की। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अजय कुमार ने भी गुरुग्राम के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रवीन कुमार, मनप्रीत कौर, रमाकांत उपाध्याय, सतबीर भारद्वाज, मौ जावेद, अखिलेश शर्मा, एम के मौर्या, विजेंद्र कुमार, संजय खन्ना, अनुज कुमार, आलोक उपाध्याय, योगेश जांगड़ा, अर्जुन सैनी, सुरेंद्र, योगेश सैनी, कुमकुम, अभिषेक कुमार, गौरव गर्ग, रोहित पंचाल,गीतिका, काजल, अफसाना, पंकज पांडेय, पूनम समेत पत्रकार समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे। लेकिन देखना ये होगा की लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को धराशयी होने से बचने के लिए क्या सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाये जायेंगे या फिर स्वर्गीय मुकेश चंद्रकार की शहादत भी हो जाएगी सियासत का शिकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!