डीसी बोले सभी प्रमुख मार्गों पर पेड़ों की छंटाई करवाई जाए 

ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों की सेवा व दस्तावेजों की जांच करें एसडीएम

डीसी ने कोहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के प्रबंध करने के दिए निर्देश

डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 07 जनवरी। डीसी एवं चेयरमैन जिला सड़क सुरक्षा समिति गुरुग्राम अजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पाॅट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, की पहचान करके उन बिंदुओं को ठीक करने पर जोर दिया गया। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विशेष रूप से महावीर चौक, कृष्णा चौक, ब्रिस्टल चौक, सेक्टर 9 चौक, आईएमटी चौक आदि जगहों पर पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन का रास्ता बनाने पर चर्चा की गई। 

बैठक में डीसी ने सर्दी के मौसम में पड़ने वाली धुंध अथवा कोहरा को ध्यान में रखते हुए  सड़क निर्माण करने वाली सभी ऐजेंसियों को धुंध व कोहरे के दौरान सड़क परिवहन को सुरक्षित करने वाले  सभी आवश्यक उपाय पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर सही ढंग से बनाने और उनकी सही तरीके से मार्किंग करवाने से लेकर सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने सड़कों पर लगे सीमेंटिड जर्सी बैरियर पर भी रिफलेक्टिव टेप लगवाने के आदेश दिए हैं ताकि कोहरे में ये बैरियर वाहन चालको को आसानी से नजर आ सकें। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सभी प्रमुख मार्गों पर पेड़ों की छंटाई करवाई जाए ताकि यातायात सुगम हो और वाहन चालक नियमों की पालना करें यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

स्कूली वाहनों के लिए स्पीड स्पीड की लिमिट हो

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण एवं गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार ने सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष एजेंडे में शामिल 38 बिंदुओं को प्रस्तुत किया। डीसी अजय कुमार ने इस दौरान गोल्फ कोर्स रोड पर वाहनों के लिए निर्धारित स्पीड लिमिट से अधिक स्पीड पर वाहन चलाने पर चालान की संख्या बढ़ाने व ला लगून पॉइंट पर फुट ओवर ब्रिज बनने तक पैदल यात्रियों को सुरक्षित पैसेज देने के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बेसहारा गोवंश का सर्वे और पुनर्वास की हो व्यवस्था

उन्होंने शहर की सड़कों पर बेसहारा गोवंश के विषय पर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इनका सर्वे कराएं ताकि इनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। बैठक में ड्राइविंग प्रशिक्षण  स्कूल की सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए डीसी ने सभी संबंधित एसडीएम को दिशा निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें  स्कूल संचालकों के सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सभी नियमों की पालना की जा रही है या नही। इस दौरान उन्होंने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सडक़ सुरक्षा कमेटी के सदस्य बोधराज सीकरी सहित अन्य सदस्य, अधिकारीगण व राहगीरी फाउंडेशन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!