-कांग्रेस के पास मजबूत नेता भी हैं, नीति भी है, नीयत भी है

-भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएँगे

गुरुग्राम। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती और रणनीति के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। चुनाव की पूरी तैयारियां पार्टी स्तर पर हो रही हैं। मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारकर कांग्रेस नगर निगम गुडग़ांव और मानेसर में जीत दर्ज करेगी। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का।

उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में किसी भी तरह से भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही हो, लेकिन हकीकत यही है कि ना तो 10 साल में गुरुग्राम का सुधार हो पाया और ना ही भविष्य में ऐसा होने की कोई उम्मीद है। जनता की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। यहां बैठे अधिकारी मौज कर रहे हैं। जनता अपनी खून-पसीने की कमाई से टैक्स देती है। बदले में जनता को समस्याएं और ज्यादा मिली हैं। ऐसे में भाजपा किस आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी।

पंकज डावर ने कहा कि गुडग़ांव से गुरुग्राम नाम रख देने से शहर की सूरत नहीं बदलती। इसके लिए जमीन पर काम करना होता है, जो कि भाजपा के 10 साल के शासन में नहीं हो पाया। अब सरकार तीसरी बार बनने से भी कुछ काम नहीं हो रहे। जनता के बीच जाकर उन्होंने यह जाना है कि जनता भाजपा सरकार से कितनी दुखी है। कई कालोनियों के लोग तो नरक का जीवन जी रहे हैं। शीतला माता मंदिर क्षेत्र हो या अर्जुन नगर। राम नगर हो या खांडसा रोड। बरसात में वहां पर रहना, वहां से निकलना आसान नहीं है।

पंकज डावर ने कहा कि लोग रोज गंदगी से परेशान होते हैं। अब बरसात में शहर में जलभराव से परेशानी झेल रहे हैं। दुनिया के मानचित्र पर गुडग़ांव को दिखाने वाली विकसित दिखाने वाली भाजपा को गुडग़ांव के बुरे हालात क्या नजर नहीं आ रहे। जिस शहर में मुख्यमंत्री का काफिला जलभराव के बीच से होकर गुजरता है और मुख्यमंत्री अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मांगते । इससे यह साफ है कि शहर में जलभराव को सरकार भी गंभीरता से नहीं ले रही। यहां के नाले, नालियों की सफाई तक नहीं होती। ऐसे में बरसात का पानी निकलेगा कहां से। अनेक स्थानों पर तो बरसाती नाले ही नहीं हैं।

पंकज डावर ने कहा कि जनता के हित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। शहर के विकास, सुविधाओं के लिए कांग्रेस की मेयर बनाने का जनता से आग्रह किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि गुडग़ांव की जनता नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!