– जोन 3 में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक से मांगा लिखित स्पष्टीकरण – सोमवार तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश, सोमवार को फिर लेंगे सफाई व्यवस्था का जायजा गुरुग्राम, 28 दिसम्बर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को जोन 3 के विभिन्न स्थानों का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।शनिवार को निगमायुक्त सेक्टर 39, 31, 30 व गांव झाड़सा सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा करने निकले। उनके साथ संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव सहित सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों, ग्रीन बेल्ट, मार्केट सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई हो तथा बागवानी कचरे सहित मलबे का उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सोमवार को वे दोबारा से दौरा करेंगे तथा तब तक व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सही ना पाए जाने पर निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला तथा सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए तथा कहा कि सोमवार को उनके निरीक्षण से पूर्व बेहतर सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे, मलबे का त्वरित उठान करने के निर्देश भी दिए। Post navigation थोड़ी सी बारिश ने आमजन को कर दिया है परेशान ……. जगह-जगह भरा है बारिश का पानी !