गुडग़ांव, 28 दिसम्बर (अशोक): शहर में गत दिवस हुई बारिश के चलते जगह-जगह सडक़ पर बारिश का पानी जमा हो गया है, जिसके कारण आमजन को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। मानेसर नगर निगम क्षेेत्र के सैैक्टर 92 की जीएलएस सोसायटी के निकट सडक़ पर पानी जमा होने से आमजन परेशान हैं। सोसायटी की आरडब्ल्यूए के प्रधान कुलदीप मेहता का कहना है कि सोसायटी द्वारा पिछले काफी समय से नगर निगम मानेसर व जीएमडीए के अधिकारियों से सडक़ व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। सीवरेज की स्थिति खराब होने से मार्ग पर अभी भी पानी जमा रहता है। उन्होंने कहा कि बारिश के समय जलभराव होने से एमपीआरसी स्टेडियम से लेकर जीएलएस सोसायटी तक पानी जमा हो जाता है। यह मार्ग मेवका गांव की ओर जाता है। ग्रामीणों का भी प्रतिदिन बड़ी संख्या मेें आना-जाना रहता है। उन्होंने नगर निगम व जीएमडीए के अधिकारियों से आग्रह किया कि वेे उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करें, ताकि ग्रामीणों व सैक्टरवासियों के आवागमन में परेेशानी न हो। ऐसा ही हाल ओल्ड गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। शरद ऋतु की थोड़ी सी बारिश ने ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों मेें कहर मचा कर रख दिया है। धनवापुर रोड पर पानी भरा हुआ है। इसी प्रकार रेलवे रोड व राजेंद्रा पार्क, खांडसा सब्जी मंडी, शिवाजी नगर, प्रेम नगर, पटेल नगर आदि कालोनियों में यही हाल है। मुख्य सडक़ों के आस-पास पानी भरा होने से जहांपैदल चलने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं तेज गति वाले वाहन पानी से गुजरकर सर्दी के मौसम में लोगों को पानी की बौछार से भिगो रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम व जीएमडीए जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात नहीं दिला पाई है। Post navigation शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार डॉ मनमोहन की देन – पर्ल चौधरी निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने दौरा कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा