गुरुग्राम: 28 दिसंबर 2024 – दिनांक 25.12.2024 को एक व्यक्ति ने थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका ब्रॉडबैंड का काम है। दिनांक 16/17.12.2024 को इसके मोबाईल फोन पर व्हाट्सएप कॉल करके इससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी तथा फिरौती नहीं देने पर इसको व इसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसने डर के कारण 05 लाख रुपए उनको दे दिए। इसके बाद उन्होंने दिनांक 18.12.2024 को फिर से कॉल करके रुपए मांगे तथा जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में दिनांक 27.12.2024 को 03 आरोपियों को खेड़ला टी प्वाइंट सोहना, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान रवि निवासी लोहटकी, गुरुग्राम, मोहित कुमार निवासी गांव बाली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) व अमित निवासी गांव मितली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी रवि का उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के साथ उठना बैठना था। इस दौरान आरोपी रवि को लगा कि शिकायतकर्ता के पास काफी रुपए हैं। इसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation दिन में टूटी नहर ………, रात को टूटा कुदरत का कहर ! लावारिस हालत में ना छोड़े छोटे शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंप दें शिशु ……