– प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण सहित अन्य मामलों की ली जानकारी गुरुग्राम, 27 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम के जोन-2 क्षेत्र में शुक्रवार को हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) अधिकारी डॉ. जयवीर यादव ने संयुक्त आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल ली है। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में उन्हें जोन-2 की कमान सौंपी गई है। जिम्मेदारी संभालते ही संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव ने प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण कार्यों से जुड़े मामलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नागरिकों की प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने की दिशा में अब और भी अधिक तेजी से कार्य किया जाएगा, ताकि नागरिक समय पर अपना टैक्स जमा करवा सकें। इसके लिए जोन-2 क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, सेक्टरों, सोसायटियों व वाणिज्यिक क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जोनल टैक्सेशन अधिकारी व उनकी टीम मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी त्रुटियों को दुरुस्त करने के साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा स्वयं प्रमाणन भी कराएगी तथा नागरिक मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी भी कर सकेंगे, ताकि उन्हें निगम कार्यालय में ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कैंप आयोजन के लिए आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व गणमान्य नागरिकों की सहायता ली जाएगी। सफाई व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे तथा संबंधित टीम के साथ समय-समय पर क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। क्षेत्र की सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों की प्रतिदिन सफाई हो तथा समय पर कचरा उठे, यही उनका प्रयास रहेगा। इसके साथ ही सडक़ों, फुटपाथों व मार्केट क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य किया जाएगा। संयुक्त आयुक्त ने गुरुग्राम के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर गुरुग्राम बनाने में अपना योगदान दें। इसके लिए ना तो स्वयं इधर-उधर कचरा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। अपने घर या प्रतिष्ठान में दो डस्टबिन रखें तथा गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें। कचरा हमेशा कचरा गाड़ी में ही डालें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर, प्रतिष्ठान व कार्यालय की सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र व सार्वजनिक स्थानों की सफाई का भी ध्यान रखें। सभी के संयुक्त प्रयासों से ही हम गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाएंगे। Post navigation डीएचबीवीएन के 801 सहायक लाइन मैन हुए पदोन्नत प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में काम किए : पंकज डावर