गुरुग्राम, 27 दिसंबर 2024 । मंडल आयुक्त हिसार एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास के निर्देशानुसार डीएचबीवीएन के 801 सहायक लाइन मैन (ए एल एम) को लाइन मैन (एल एम) के पद पर पदोन्नति के आदेश हो गए हैं।
मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता एच आर द्वारा जारी आदेश में 801 लाइनमैन की पदोन्नति के साथ ही उनके नियत कार्य स्थल पर उपस्थिति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पदोन्नति में दक्षिण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी ऑपरेशन सर्कल के तथा अन्य सहायक लाइन मैन शामिल हैं।
इसमें गुरुग्राम ऑपरेशन सर्कल एक के 12, सर्कल दो का 01,
हिसार ऑपरेशन सर्कल के 149,
भिवानी ऑपरेशन सर्कल के 110,
सिरसा ऑपरेशन सर्कल के 104,
फतेहाबाद ऑपरेशन सर्कल के 82,
जींद ऑपरेशन सर्कल के 81,
नारनौल ऑपरेशन सर्कल के 81,
फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल के 78,
रेवाड़ी ऑपरेशन सर्कल के 46,
पलवल ऑपरेशन सर्कल के 40
तथा अन्य 17 सहायक लाइन मैन शामिल हैं।
अधीक्षण अभियंता एचआर अनुपम कटियार ने बताया कि 28 अन्य नियमित सहायक लाइनमैन की भी प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने के बाद पदोन्नति कर दी जाएगी।